पैर की नस चढ़ने से होता है तेज दर्द, तो अपनाएं ये उपाय, जल्द मिलेगा राहत

आम तौर पर सोते वक्त या कभी कभार बैठे हुए भी पैरों में नस चढ़ने की समस्या हो जाती जिससे तेज दर्द उठता है. नस पर नस चढ़ने के कारण हम ठीक से खड़े भी नहीं पाते है. नस चढ़ने के पीछे का मुख्य कारण शारीरिक कमजोरी को माना जाता है.

आम तौर पर सोते वक्त या कभी कभार बैठे हुए भी पैरों में नस चढ़ने की समस्या हो जाती जिससे तेज दर्द उठता है. नस पर नस चढ़ने के कारण हम ठीक से खड़े भी नहीं पाते है. नस चढ़ने के पीछे का मुख्य कारण शारीरिक कमजोरी को माना जाता है.

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
पैर की नस चढ़ने से होता है तेज दर्द, तो अपनाएं ये उपाय, जल्द मिलेगा राहत

Pinched Vein( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

आम तौर पर सोते वक्त या कभी कभार बैठे हुए भी पैरों में नस चढ़ने की समस्या हो जाती जिससे तेज दर्द उठता है. नस पर नस चढ़ने के कारण हम ठीक से खड़े भी नहीं पाते है. नस चढ़ने के पीछे का मुख्य कारण शारीरिक कमजोरी को माना जाता है. नस चढ़ना मांसपेशियों के सिकुड़ने (Muscle Contraction) से बन सकती है. 

Advertisment

तंतुओं में खराबी के कारण मांसपेशियों की गांठ बन जाती है, जिससे तेज दर्द होता है. हालांकि, यह खतरनाक नहीं होता है, ना ही कोई बड़ी समस्या है और अपने आप ठीक भी हो जाती है. मांसपेशियों पर दबाव पड़ने के कारण नस पर नस चढ़ती है. दिनभर की थकान के कारण पैरों की नस पर नस चढ़ सकती है.

यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से चीन में मचा है त्राहिमाम पर भारत ने खोज लिया इसका इलाज

नस पर नस चढ़ने के लक्षण
सोते समय हाथ, पैर थोड़ा दबते ही सुन्न होने लगते हैं, पैरों से सीढ़ी चढ़ते हुए घुटने से नीचे के हिस्सों में खिचांव आना, गर्दन के आस-पास के हिस्सों में ताकत की कमी महसूस करना नस पर नस चढ़ने के लक्षण हो सकते हैं. इस दौरान कई बार तेज दर्द होने लगता है जिसे हम सहन नहीं कर पाते.

नस पर नस चढ़ें तो करें ये उपाय
शरीर में पोटेशियम की मात्रा घटने से नस पर नस चढ़ सकती है. केला इसका कारगर इलाज हो सकता है. इसके अलावा शकरकंद, संतरे का जूस, चुकंदर, आलू, खजूर, दही, टमाटर का नियमित सेवन करने से नस चढ़ने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. सर्दी के दिनों में रात को सोते समय सरसों के तेल की मालिश करने से भी आराम मिलता है.

इससे मांसपेशियां मजबूत होती है. जिस जगह नस पर नस चढ़ी है, उस पर बर्फ की सिकाई करने से भी आराम मिलेगा. तेज दर्द होने पर नमक की पोटली बनाकर गर्म सिकाई भी कारगर हो सकती है. नस चढ़ने पर पुदीने का सेवन और इसके तेल से मालिश करना भी फायदेमंद साबित होता है. हल्दी वाले दूध का सेवन नस चढ़ने की समस्या को दूर कर सकता है.

यह भी पढ़े: काफी गुणकारी है घर में पाई जाने वाली मेथी, वजन घटाने से लेकर इन बीमारियों को करेगी दूर

नस पर नस चढ़ने के कारण

  • शरीर में पानी की कमी.
  • ब्लड में पोटेशियम, कैल्शियम की कमी
  • मैग्नीशियम स्तर कम होना
  • खनिज लवण की मात्रा कम होना.
  • ज्यादा शराब पीना.
  • किसी बिमारी के कारण कमजोरी होना.

Source : News Nation Bureau

Pinched Vein Pinched Vein In Foot Muscle Pulls Sprain In Leg Pinched Vein Symptons
      
Advertisment