/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/07/62-heart.png)
How to take care of your heart in winter season
सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है। ऐसे धुंध की चादर और तेज सर्द हवाओं से पार पाना एक बड़ी चुनौती है। सर्दी के मौसम में सर्दी, जुकाम एक आम बीमारी होती है, लेकिन कई बार ये छोटी छोटी बीमारी भी बड़ा सरदर्द लेकर आती है। ब्रेनस्ट्रोक, डाइबिटीज, हाईब्लड प्रेशर और दमा के मरीजों के लिए सर्दी एक बड़ी मुसीबत होती है।
यह भी पढ़ें- रोजाना 20 ग्राम बादाम आपको दिल के रोग-कैंसर से रखेगा दूर
सर्दी शुरू होते ही अस्पतालों में ब्रेन स्ट्रोक, दमा, हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है। चिकित्सकों का कहना है कि सर्दी के मौसम में विशेष सावधानी की जरूरत है। ऐसे में दिल के मरीजों के लिए सर्दी खतरे की घंटी की तरह है। रिपोर्ट के अनुसार दिल के मरीजों में अबतक 25 फीसदी इजाफा हुआ है।
चिकित्सकों की मानें तो सर्दी में स्वस्थ बने रहने के लिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि सर्दी में होने वाली बीमारियों के लगातार बढ़ने और पनपने का खतरा बना रहता है। ऐसे में जरूरी है सही समय पर सही इलाज। सर्दी के मौसम में शरीर को जितना ढककर चलेंगे, उतना ही आप बिमारियों से दूर रहेंगे।
यह भी पढ़ें- डिप्रेशन के शिकार 40% बुजुर्ग दोबारा नहीं आते अस्पताल: रिसर्च
दिल के रोगी क्या करें-
ठंड के चलते धमनी सिकुड़ने से हार्ट अटैक का भी खतरा बना रहता है। हृदय रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ. राकेश वर्मा ने बताया दिल और रक्तचाप के मरीज सुबह एकदम से ठंड में बाहर न जाएं। बिस्तर से उठने से पहले गर्म कपड़े पहनें और थोड़ा व्यायाम करते हुए उठें। सर्दी के मौसम में सिर, हाथ पैर को पूरी तरह से ढक कर चलें, ताकि सर्द हवाएं आपके शरीर के भीतर न जा सकें।
लवके का खतरा
इस मौसम में लकवे की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि सर्दी में खून की नलियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे खून का प्रवाह रुक जाता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों में लकवे का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए समय-समय ब्लड प्रेशर की जांच कराते रहना जरूरी है ।
दमा के मरीज रखें विशेष ख्याल
ठंड के चलते दमा के मरीजों में दौरे पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। दमा के मरीजों को भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे मरीज अपनी दवाएं और इन्हेलर हमेशा अपने साथ रखें।
Source : IANS