logo-image

चश्मा पहनने से नाक पर पड़े धब्बे? इन 4 चीजों का इस्तेमाल कर Black spots को कहें- बॉय, बॉय !

लोगों को लगातार बहुत देर तक चश्मा पहनने की वजह से नाक पर काले निशान (Black spots) पड़ने की शिकायत रहती है. इन चीजों का उपयोग करें और चैन की सांस लें.

Updated on: 10 Mar 2021, 12:02 PM

highlights

  • लगातार चश्मा पहनने की वजह से नाक पर काले निशान पड़ जाते हैं. 
  • एलोवेरा, आलू, शहद और टमाटर अमूमन सभी के घरों पर मिल जाते हैं. इनके इस्तेमाल से काले धब्बों से छुटकारा पाएं.

नई दिल्ली:

टेक्नोलॉजी के इस दौर में हर चीज आज कल आपके हाथों में है यानि मोबाइल पर एक क्लिक में सभी चीजें सामने होती हैं. फिर चाहें कोई ख़बर हो, शॉपिंग हो या खाना ऑर्डर करना हो. ऑफिस का काम हो या ऑनलाइन क्लास (Online class) हर चीज आसानी से स्मार्टफोन या लैपटॉप पर हो जाती है. लेकिन ऐसे में सबसे ज्यादा असर आपकी आखों पर पड़ता है. खासतौर से कोरोना संकट (Corona crisis) के दौरान लोगों ने इन सबका इस्तेमाल अधिक किया. कंप्यूटर और मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन की वजह से आंखो पर असर पड़ता है. बहुत सारे लोगों को चश्मा (specs) लगाना पड़ता है. लोगों को लगातार बहुत देर तक चश्मा पहनने की वजह से नाक पर काले निशान (Black spots) पड़ने की शिकायत रहती है. बहुत सारे लोग इन धब्बों को हटाने या छुपाने के लिए महंगे कॉसमेटिक प्रोटक्ट्स का सहारा लेना पड़ता है. अगर ऐसे में आपके घर पर ही कुछ चीजों के इस्तेमाल से इन जिद्दी धब्बों से छुटकारा मिल जाए तो शायद आप राहत भरी सांस लें. हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे (Home Remedy) जिनका उपयोग करने से आप काले धब्बों को कह पाएंगे- बॉय, बॉय !

इन चीजों का इस्तेमाल करें:-
एलोवेरा- ऐलोवेरा (Aloe vera) हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि त्वचा को नमी प्रदान करता है. 
कैसे करें इस्तेमाल?

  • घर पर ही ऐलोवेरा के पत्ते को बीच से काट लें.
  • उसके गूदे का पेस्ट बना लें. 
  • इसके बाद इस पेस्ट को अच्छी तरह धब्बे पर लगाकर हाथों मसाज करें. 

आलू: आलू (Potato) के रस का उपयोग करने से आसानी से चश्मे के निशान से छुटकारा मिल जाएगा. 
कैसे करें इस्तेमाल?

  • कच्चे आलू को घिसें और उसका रस निकाल लें.
  • कुछ देर तक आलू के रस को धब्बों पर लगा कर छोड़ दें.
  • इसके बाद सादे पानी से मुंह धो लें.

शहद: शहद (Honey) में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं. 
कैसे करें इस्तेमाल?

  • शहद को अपनी नाक के काले धब्बों पर लगाएं.
  • थोड़ी देर मसाज करें.
  • इसके बाद आप अपना चेहरा सादे पानी से या गुलाब जल लगा कर हल्के हाथों से साफ कपड़े की मदद से पोंछ सकते हैं. 

टमाटर: यह चेहरे के दाग और धब्बों को दूर करता है. टमाटर (Tomato) में एक्सफोलिएशन का गुण होते हैं. चेहरे पर इसके इस्तेमाल से डेड स्किन हट जाती है. 
कैसे करें इस्तेमाल?

  • टमाटर का पेस्ट बनाकर चेहरे और नाक पर लगाएं.