एसिडिटी से हैं परेशान, डॉक्टर के पास जाने से पहले ट्राई करें ये असरदार घरेलू नुस्खे

पेट में गैस होने पर लोग सीधे डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं, जबकि इससे राहत पाने के लिए हमारे घरों में कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जिससे हम तुरंत राहत पा सकते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
एसिडिटी से हैं परेशान, घर पर ही ट्राई करें ये असरदार घरेलू नुस्खे

एसिडिटी से हैं परेशान, घर पर ही ट्राई करें ये असरदार घरेलू नुस्खे( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दैनिक दिनचर्या और अनियमित खापान की वजह से पेट में गैस बनना एक बेहद ही आम परेशानी है. हालांकि, पेट में गैस की शिकायतों को लंबे समय तक इग्नोर करना काफी खतरनाक भी हो सकता है. पेट में होने वाली गैस को इग्नोर करने की वजह से सीने में दर्द भी हो सकता है और इसके बाद इससे सिर में भी भयानक दर्द होने लगता है. इसके अलावा पेट में गैस होने से लगातार उल्टियां भी शुरू हो सकती हैं. आमतौर पर पेट में गैस होने पर लोग सीधे डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं, जबकि इससे राहत पाने के लिए हमारे घरों में कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जिससे हम तुरंत राहत पा सकते हैं. हां, यदि इन घरेलू नुस्खों से भी आपको कोई राहत न मिले तो आपको बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाना चाहिए. चलिए, अब जानते हैं कि पेट में गैस होने पर इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.

Advertisment

हींग
हींग एक बहुत ही सामान्य मसाला है, जो हम सभी के घरों में उपलब्ध रहता है. पेट की गैस से राहत दिलाने में हींग काफी अहम किरदार निभाता है. पेट में गैस होने पर एक गिलास गरम पानी लें और उसमें एक चुटकी हींग मिलाकर पीने से पेट की गैस से तुरंत आराम मिलता है.

दालचीनी
पेट की गैस या एसिडिटी से राहत पाने के लिए दालचीनी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एसिडिटी होने पर थोड़ा-सा दालचीनी को पानी में उबालकर छान दें और पी लें. दालचीनी वाले पानी को पीने से एसिडिटी से जल्द आराम मिलता है.

काली मिर्च
काली मिर्च कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. काली मिर्च को कई दिक्कतों में इस्तेमाल किया जा सकता है. एसिडिटी होने पर भी काली मिर्च काफी लाभ पहुंचाती है. पेट में गैस होने पर काली मिर्च की चाय पीने से जल्द आराम मिलता है.

जीरा
एसिडिटी की समस्या से निजात दिलाने में जीरा एक असरदार दवा का काम करता है. एसिडिटी होने पर जीरा का सलाद, सूप, दही या फिर काले नमक के साथ शिकंजी के रूप में भी सेवन कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • एसिडिटी होने पर घरेलू नुस्खों से पाया जा सकता है आराम
  • घरेलू नुस्खों से राहत न मिलने पर डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी
Acidity Problem How to cure Acidity Acidity home remedies for acidity home remedies home remedy Acidity Relief
      
Advertisment