logo-image

Holi 2020: कोरोना वायरस से डरने के बजाय जमकर खेलें होली, बस इन बातों का रखें खयाल

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपने आपर इस तरह के वायरस से बच सकेंगे और होली का आनंद भी उठा सकते हैं

Updated on: 08 Mar 2020, 08:06 AM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस साल कई लोगों की होली बेरंग होती दिख रही है. दरअसल भारत में कोरोना वायरस के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं जिससे लोग काफी दहशत में नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि इस बार कई लोगों ने होली न खेलने का फैसला लिया है. वैसे कोरोना वायरस को अगर छोड दें तो होली के दौरान कई तरह के वायरस का खतरा होता है जिनसे बचने की जरूरत है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपने आपर इस तरह के वायरस से बच सकेंगे और होली का आनंद भी उठा सकते हैं-

यह भी पढ़ें: बरसाने-नंदगांव में धूमधाम से खेली गई लठमार होली, जानें इसका पूरा इतिहास

होली में ऐसे करें कोरोना वायरस से बचाव

  • अगर आपको वायरस से बचना है तो कोशिश कीजिए कि इस साल गीली होली न खेलें, केवल सूखे रंगों और हर्बल रंगों का इस्तेमाल कर सके. हो सकें तो इस बार केवल गुलाल से होली खेलें.
  • होली के दौरान स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. अगर आपको नाक और आंख से पानी आए तो नजरअंदाज मत कीजिए, तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

यह भी पढ़ें: बरसाने-नंदगांव में धूमधाम से खेली गई लठमार होली, जानें इसका पूरा इतिहास

  • भीड़ वाली जगह पर जानें के बजाए कोशिश करें कि आप अपने होली का त्योहार अपने घर पर ही मनाए. वहीं किसी मेहमान के साथ होली खेल रहे हैं को सैनटैइजर का इस्तेमाल करना न भलें.
  • होली के दिन बाहर वाली मिठाई खाने के बजाए घर की बनी मिठाई खाएं.