Heart Attack Death Case: ग्रेटर नोएडा में स्कूली छात्र की हार्ट अटैक से मौत, डॉक्टर ने बताई ये वजह 

ग्रेटर नोएडा में हार्ट अटैक से एक 15 साल के स्कूली बच्चे की मौत हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि बच्चा जब घर लौट रहा था, तभी उसे दिल का दौरा पड़ा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Heart Attack Death Case

Heart Attack Death Case( Photo Credit : social media)

ग्रेटर नोएडा में हार्ट अटैक से एक 15 साल के स्कूली बच्चे की मौत हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि बच्चा जब घर लौट रहा था, तभी उसे दिल का दौरा पड़ा. वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद उसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वह कक्षा आठवीं का छात्र था. प्रिसिंपल का कहना है कि बच्चा कभी बीमार नहीं पड़ता था. रोहित काफी स्वस्थ्य था. जलपुरा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की छुट्टी के बाद घर लौट रहे 8वीं क्लास का छात्र रास्ते में बेहोश हो गया. स्थानीय लोग और स्कूल के स्टाफ ने काफी कोशिश की, लेकिन छात्र होश में नहीं आया. छात्र को पास के अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक से छात्र की मौत हुई है. ग्रेनो के ईकोटेक-3 थाना प्रभारी ने बताया कि मूलरूप से रामपुर के रहने वाले भालू सिंह ग्रेनो की एक कंपनी में वर्कर हैं. 

Advertisment

वह फैमिली के साथ जलपुरा गांव में किराये पर रहते हैं. भालू सिंह का बेटा रोहित अपने भाई और बहन के साथ गांव में ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था. 15 साल का रोहित 8वीं का छात्र था. सोमवार को रोहित रोज की तरह स्कूल आया था. क्लास में अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई की और साथ ही खेला भी था. दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपने भाई के साथ घर जा रहा था. स्कूल की प्रिंसिपल नूतन सक्सेना ने बताया कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि इतनी कम उम्र में बच्चे को हार्ट अटैक आया है. रोहित स्वास्थ्य था, ज्यादा बीमार भी नहीं होता था. पढ़ने में भी काफी होनहार था.

छोटी उम्र में हार्ट अटैक से मौत!

डॉ. एस पी सिंह का कहना है कि इतने बच्चे की अचानक मौत के कई कारण हो सकते हैं. हो सकता है, उसे कोई गंभीर बीमारी हो जिसके बारे में परिवार को पता ना हो. कोविड इन्फेक्शन के बाद कई दिक्कतें आ रही हैं. इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक आना काफी चिंता का विषय है.

Source : News Nation Bureau

Heart Attack Death Case of greater noida newsnation Heart attack ग्रेटर नोएडा Heart Attack Death Case newsnationtv हार्ट अटैक से मौत
      
Advertisment