कोबरा या रसेल वाइपर, कौन है किस पर भारी, दोनों सांप है क्या अपने आप में खतरनाक?
रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई अदालत ने ईडी के पूर्व अधिकारी को तीन साल कैद की सजा सुनाई
IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन, इंग्लैंड ने हासिल की 186 रनों की बढ़त, जो रूट रहे हीरो
नागालैंड में भारतीय सेना ने 'एक्सरसाइज ड्रोन प्रहार' के तहत किया अत्याधुनिक अभ्यास
दिल्ली सरकार बढ़ाएगी अस्पतालों की बिस्तर क्षमता, जल्द शुरू की जाएंगी विशेष स्वास्थ्य सेवाएं : रेखा गुप्ता
आरएसएस ने आजादी दिलाने में नहीं निभाई कोई भूमिका : वारिस पठान
'एक पेड़ मां के नाम' के तहत प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव में लगाए पौधे
मध्य प्रदेश : बुरहानपुर के बिरोदा में स्कूली बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली, प्लास्टिक मुक्त गांव का संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव को दिए 'भीष्म' हेल्थ क्यूब सेट : रणधीर जायसवाल

इस मौसम में कैसे रखें अपना ख्याल, 7 नंबर बात मानने को आप भी हो जाएंगे मजबूर

​इन दिनों मौसम में आए बदलाव के कारण कई नई बीमारियों ने जन्म ले लिया है। लोग इन बीमारियों के परिणाम जानने के बाद भी इसको लेकर सर्तक नहीं होते है।

​इन दिनों मौसम में आए बदलाव के कारण कई नई बीमारियों ने जन्म ले लिया है। लोग इन बीमारियों के परिणाम जानने के बाद भी इसको लेकर सर्तक नहीं होते है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
इस मौसम में कैसे रखें अपना ख्याल, 7 नंबर बात मानने को आप भी हो जाएंगे मजबूर

​इन दिनों मौसम में आए बदलाव के कारण कई नई बीमारियों ने जन्म ले लिया है। लोग इन बीमारियों के परिणाम जानने के बाद भी इसको लेकर सर्तक नहीं होते है।

Advertisment

आज हम आपको ऐसी ही 8 बातें बताने वाले हैं, जिससे आप अपनी बिजी लाइफ के दौरान भी अपना सकते हैं।

1. सुबह उठते ही गुनगुना पानी ​पिएं। यह आपके शरीर में रोगों से लड़ता है और आपको बीमार होने से बचाता है।

2. खाली पेट सेब खाने से आपके शरीर को एक्ट्रा एनर्जी मिलती है। इसे खाने से आपकी बॉडी को सुबह-सुबह सारे विटामिन मिल जाएंगे।

3. आॅफिस में लिफ्ट का प्रयोग कम करें और ज्यादा से ज्यादा सीढ़ियां चढें। इससे न तो आपका फैट बढ़ेगा और न ही आपको आलस महसूस होगा।

4. इस में कोशिश करें कि फ्रिज से तुरंत निकाला गया खाना या फिर फ्रूट न खाएं। ये तुरंत आपके गले पर अटैक कर आपको बीमार कर सकता है।

5. एसी का ज्यादा उपयोग करने से बचें। इस समय मौसम का बदलता अंदाज आपकी सेंसटिव बॉडी पर जल्द हमला कर सकता है।

6. इस मौसम में मच्छर और कीड़े-मकोड़े ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि फुल स्लीप के कपड़े पहनें।

7. इस मौसम में बाहर खुले में बिकना वाला खाना आपकी सेहत को बेहद नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ठेले पर खाना खाने से बचें।

8. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। ये आप आॅफिस के दौरान भी कर सकते हैं। पानी ही एक मात्र ​ऐसा सस्ता इलाज है, जिससे ​बीमार होने से बचा सकता है।

इस मौसम में इन बातों को अपनाकर आप भी अपना ख्याल रख सकते हैं।

Source : Sunita Mishra

health lifestyle Office
      
Advertisment