Advertisment

ये Dry Fruit बढ़ा देगा एलर्जी और Weight, ध्यान दें कहीं हो ना जाएं लेट

ठंड में काजू खाने के कई फायदे होते है जैसे कि ये कैंसर, हार्ट डिजीज, ब्लड प्रेशर और स्किन प्रॉब्लम्स के लिए बेहद फायदेमंद होते है. इसके साथ ही इनमें विटामिन्स और मिनरल्स की क्वांटिटी भी भरपूर होती है. लेकिन, वहीं इसके नुकसान भी बहुत है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Side effects of eating cashew

Side effects of eating cashew( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

ठंड आ गई है और इन ठंडी-ठंडी हवाओं के बीच ड्राई फ्रूट्स खाने का मजा कुछ अलग ही होता है. ड्राई फ्रूट्स में भी सबसे पहले काजू आते है. फिर जाकर बादाम, अखरोट, पिस्ता ये सब शामिल किए जाते है. लेकिन, आज जरा हमारा खास ध्यान काजू की ओर है क्योंकि इन्हें ऐसे तो खाया ही जाता है. लेकिन, साथ में इन्हें फ्राई करके नमक वगैराह डालकर खाने का मजा अलग ही होता है. ऐसे तो काजू के कई फायदे होते है. जैसे कि ये कैंसर, हार्ट डिजीज, ब्लड प्रेशर और स्किन प्रॉब्लम्स के लिए बेहद फायदेमंद होते है. साथ ही इनमें विटामिन्स और मिनरल्स की क्वांटिटी भी भरपूर होती है. लेकिन, वहीं इसके नुकसान भी बहुत है. जी हां, सुना तो सही है आपने तो एक नजर नुकसानों की लिस्ट पर डाल भी लीजिए.

                                      publive-image

एलर्जी
सुनकर अजीब लगे लेकिन सच है ये कि कई लोगों को काजू खाने से सांस लेने, पित्ती, चकत्ते, खुजली, उल्‍टी या फिर दस्‍त जैसी प्रॉब्लम्स की शिकायत होती है. इसलिए जब भी आपको ऐसी कोई शिकायत हो तो काजू को खाना तुरंत बंद कर दें. 

                                     publive-image

वजन बढ़ाना
इसके अलावा जहां आप वेट लॉस करने की तैयारी में बैठे रहते हैं. वहां काजू खाना आपको धोखा दे सकता है क्योंकि काजू में कैलोरी की क्वांटिटी बहुत ज्यादा होती है इसलिए ज्यादा काजू खाने से आपका वजन बढ़ सकता है.

                                     publive-image

सिर दर्द
कई लोगों को लगता है ठंड में सिर दर्द ठंडी हवा की वजह से हो रहा है. कहीं ना कहीं ये बात तो होती ही है. पर वहीं इसका एक कारण काजू खाना भी है. काजू में मौजूद अमीनो एसिड टाइरामिन और फेनेंलेथाइलमाइन कई लोगों के लिए सिर में दर्द की वजह बन सकती है. 

                                    publive-image

पेट खराब करना
काजू में बहुत से ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो हेल्थ के लिए फायदेमंद माने जाते हैं, लेकिन काजू को ज्यादा खाने से पेट खराब होने जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती है. 

side effects of kaju side effects of eating too many cashew nuts disadvantages of cashew nuts side effects of eating cashew nuts
Advertisment
Advertisment
Advertisment