क्या थोड़ा-थोड़ा खाने से कंट्रोल में रहता है वजन? हां या नहीं... जानें

कुछ घंटों के गैप में बार-बार खाना सही है. यकीन मानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स की ये राय आपको गंभीर समस्या में डाल सकती है. चलिए जानें कैसे...

कुछ घंटों के गैप में बार-बार खाना सही है. यकीन मानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स की ये राय आपको गंभीर समस्या में डाल सकती है. चलिए जानें कैसे...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
weight loss

weight-loss( Photo Credit : news nation)

आसान है वजन घटाना! आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लगातार बढ़ते वजन से हम सभी परेशान है. डाइत करते हैं, वर्कआउट करते हैं, मगर फिर भी वजन कम नहीं होता. हालांकि कुछ लोग तो बार-बार हेल्थ एक्सपर्ट्स से भी इसकी सलाह लेते हैं... मगर क्या आप जानते हैं कि एक्सपर्ट्स की सलाह भी आपको गंभीर परेशानी में डाल सकती है? होता दरअसल यूं है कि वेट लॉस के लिए हेल्थ एक्सपर्ट तमाम तरह की सलाह देते हैं, जिनका फायदा और नुकसान आपके शरीर की स्थिति पर निर्भर करता है... चलिए इसे विस्तार से समझते हैं...

Advertisment

आपने सुना होगा कि हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर लोगों को एक बार में ज्यादा खाने के बजाए, बार-बार थोड़ा-थोड़ा करके खाने को कहते हैं. इस पैंतरे के अपने अलग फायदे हैं. इससे आपका वजन नहीं बढ़ता, फैट बर्न होता है, शरीर तक कैलोरी सही मात्रा में पहुंचती हैं. मगर इससे जुड़ी कई परेशानियां भी है, जो अक्सर आपको कोई नहीं बताता... कम ही लोग ये जानते होंगे कि एक बार में खाने के बजाए बार-बार खाना खाना सबके लिए मुमकिन नहीं... ऐसी कई सारी परेशानी है, जिससे ऐसा करना लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है... चलिए जानें...  

किन्हें होगा नुकसान?

इस एक सवाल का जवाब आपको पता होना चाहिए, क्योंकि ये आपकी सेहत को सुरक्षित रख सकता है. दरअसल वे लोग, जिनका मेटाबॉलिज्म स्ट्रॉन्ग है वे 2 घंटे के गैप में खाना आसानी से खा सकते हैं, जिसके उन्हें तमाम फायदे भी होंगे, लेकिन वे लोग जो डाइजेशन सहित अन्य तरह की परेशानियों से पीड़ित है, उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. उन्हें बार-बार दो घंटे के गैप में खाना खाने से, अपच, गैस, पेट में दर्द सहित अन्य प्रकार की समस्याएं हो सकती है.

वैसे जान लें कि ये तरीका फायदेमंद भी है, क्योंकि ये हमें ओवरईटिंग से बचाता है, शरीर को खाना सही तरह से डाइजेस्ट करने में मदद करता है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा कैलोरी भी बर्न करता है. 

Source : News Nation Bureau

what to eat every 2-3 hours to lose weight eating every 2 hours vs intermittent fasting what to eat every 2 hours to lose weight lifestyle Is it bad to eat every 2 or 3 hours Why do people eat every 2 hours should i eat every 2 hours to gain weight
Advertisment