Health Tips: शिमला मिर्च के चमत्कारी गुण से सेहत को होते हैं कई फायदे, डाइट में करें शामिल

शिमला मिर्च के फायदों की बात करें तो इसमें कैलोरी का मात्रा बिल्कुल नहीं होती है. इसलिए इसे खाने कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है. शिमला मिर्च वजन को कंट्रोल करने में भी मददगार है.

author-image
Amita Kumari
एडिट
New Update
Benefits Of Capsicum

Benefits Of Capsicum( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Benefits Of Capsicum: सेहत के लिए हरी सब्जियां हमेशा से ही गुणकारी रही हैं. इन्हीं सब्जियों में एक है शिमला मिर्च जो आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. शिमला मिर्च में 
विटामिन C, सोडियम, प्रोटीन, फाइबर और पोटेशियम जैसे गुण पाए जाते हैं. अब आपके मन में ये सवाल आएगा कि क्या सिर्फ हरी शिमला मिर्च खाने से इसके फायदे मिलते हैं तो इसका जवाब है नहीं. शिमला मिर्च के तीनों रंग लाल, हरा और पीला सेहत के लिए गुणकारी होते हैं. शिमला मिर्च को कई तरीके से खाया जा सकता है. इसकी सब्जी बना कर, सलाद बनाकर या सैंडविच बनाकर भी खा सकते हैं. 

Advertisment

शिमला मिर्च के फायदों की बात करें तो इसमें कैलोरी का मात्रा बिल्कुल नहीं होती है. इसलिए इसे खाने कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है. शिमला मिर्च वजन को कंट्रोल करने में भी मददगार है. इसे डाइट में शामिल करने से वजन और बैली फैट तुरंत कम होने लगता है. शिमला मिर्च में थर्मोजेनेसिस की मात्रा होती है जो शरीर के फैट को तेजी से बर्न करता है, जिसके कारण इसे खाने से शरीर का वजन कम होने लगता है. 

शिमला मिर्च हीमोग्लोबीन की कमी को भी दूर करते है. यह एनीमिया की समस्या को भी दूर करता है. बता दें कि शिमला मिर्च में आयरन और विटामिन C की मात्रा भी पाई जाती है जो कि शरीर में आयरन की मात्रा को बढ़ाता है. जिससे हीमोग्लोबीन बढ़ने के साथ शरीर में थकान को पूरी तरह दूर कर देता है. 

हड्डियों के लिए भी शिमला मिर्च एक रामबाण की तरह है. इसके सेवन हड्डियों को मजबूती मिलती है और ओस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों की बीमारी होने का खतरी कम हो जाता है. शिमला मिर्च में मैंगनीज और विटामिन की मात्रा हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. 

यह भी पढ़ें: Kacchi Kairi Benefits: बड़े काम की है कच्ची कैरी, खाएंगे तो तुरंत मिलेंगे ये 6 फायेद

शिमला मिर्च में पाया जाने विटामिन सी रोग इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है. यह रोग प्रतिरोधक को इतना मजबूत कर देता कि शरीर में बीमारियों की एंट्री पर रोक लग जाती है. शिमला मिर्च खाने से बॉडी चुस्त-दुरुस्त रहती है.

गठिया के रोगी के लिए भी शिमला मिर्च बेहद गुणकारी है. इसे खाने गठिया के रोगियों को होने वाले दर्द से राहत मिल जाती है. गठिया के रोगियों को रोज के खाने में शिमला मिर्च को शामिल करना चाहिए. इससे गठिया के रोगियों को कई दूसरी परेशानियों से भी राहत मिलती है. 

वहीं, शिमला मिर्च के इन तमाम फायदों के बावजूद कई लोगों को इससे एलर्जी या कोई और समस्या हो तो उन्हें अपने डॉक्टर से सलाह लेकर इसे खाना चाहिए या डाइट में शामिल करना चाहिए. 

news nation health news Benefits Of Capsicum news-nation health tips Capsicum Benefits health news health benefits Of Capsicum
      
Advertisment