अगर आंखों से जुड़ी हो रही है ये समस्याएं तो हो जाएं सावधान, जल्द अपना लें ये उपाय

हमारे शरीर के हर हिस्से के लिए किसी न किसी विटामिन की जरूरत पड़ती है तो ठीक इसी तरह आंखों के लिए भी विटामिन-बी (Vitamin-B) जरूरी होता है. अगर इसकी कमी हो जाती है तो इसका सीधा असर हमारी आंखो पर पड़ता है.

हमारे शरीर के हर हिस्से के लिए किसी न किसी विटामिन की जरूरत पड़ती है तो ठीक इसी तरह आंखों के लिए भी विटामिन-बी (Vitamin-B) जरूरी होता है. अगर इसकी कमी हो जाती है तो इसका सीधा असर हमारी आंखो पर पड़ता है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
अगर आंखों से जुड़ी हो रही है ये समस्याएं तो हो जाएं सावधान, जल्द अपना लें ये उपाय

ऐसे रखें अपनी आंखें स्वस्थ( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

आजकल के भागदौड़ भरे जीवन में इंसान अपनी सेहत का ख्याल रखना ही भूल जाता है. उसे खुद के प्रति होश तब आता है जब बीमारी उसके शरीर को पूरी तरह अपने वश में कर चुका होता है. ऐसे में अगर हम पहले ही अपनी सेहत के लिए सर्तक हो जाएं तो कई बीमारी की चपेट में आने से बचा जा सकता है. आज हम आपके आंखों से जुड़ी समस्या के बारें में बताने जा रहे हैं यदि आपको भी ऐसे कुछ लक्षण की शिकायत दिखें तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें.

Advertisment

दरअसल, हमारे शरीर के हर हिस्से के लिए किसी न किसी विटामिन की जरूरत पड़ती है तो ठीक इसी तरह आंखों के लिए भी विटामिन-बी (Vitamin-B) जरूरी होता है. अगर इसकी कमी हो जाती है तो इसका सीधा असर हमारी आंखो पर पड़ता है.

और पढ़ें: जाड़ों में सूख जाती है आंखों की नमी, बचाने के ये हैं आसान उपाए

बता दें अभी हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक केवल गरीब देशों में ही नहीं बल्कि अमेरिका जैसे शक्तिशाली और विकसित देश में 40% लोगों को आंखों से जुड़ी ऐसी समस्याएं हैं, जो शरीर में विटमिन बी-12 की कमी के कारण होती हैं. लेकिन शोधकर्ताओं का ये भी कहना है कि ऐसा सिर्फ डायट के पोषण के कारण नहीं हो सकता है.

विटामिन-बी की कमी से होती ये समस्याएं-

  • आंखों का पीला होना.
  • चीजें ब्लर यानि की धुंधली सी दिखना
  • आंख की पुतलियां लगातार ब्लिंक करते रहना
  • आंखों को स्थिर रखने में परेशानी होना

जल्द बरतें सावधानी, नहीं तो...

अगर सही समय पर शरीर के जरूरत के हिसाब से विटामिन बी-12 का सेवन ना किया गया तो इस स्थिति में आंखों की रोशनी भी जा सकती है, क्योंकि यह दिक्कत हमारे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है.

विटामिन-बी की कमी सबसे अधिक बुजुर्गों में देखने को मिलती है. इसका सबसे ज्यादा असर उनके आंखों पर पड़ता है. वहीं अगर इनके शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिलता है तो उन्हें कई और बीमारियां भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: विंटर में हो रही ड्राई आई से रहें एलर्ट, आंखों को डायरेक्ट हवा के संपर्क में न आने दें

ऐसे करें विटामिन बी-12 की कमी को दूर-

1. वेजेटेरियन चीजों से ज्यादा नॉनवेज पदार्थों से इस विटामिन की कमी को दूर किया जा सकता है.

2. मीट या अन्य नॉनवेज चीजें अधिक खाएं.

3. डेयरी प्रॉडक्ट्स जैसे, दूध, दही, मक्खन, पनीर के सेवन से इस कमी को दूर किया जा सकता है.

4. चिंता की बात यह भी है कि हमारी बॉडी लंबे समय तक इस विटमिन को स्टोर करके नहीं रखती है तो हमें इसके सप्लिमेंट्स लेते रहने की जरूरत होती है.

शोध के मुताबिक, 'ऐसा इसलिए होता है क्योंकि विटमिन बी-12 का संबंध ब्लड में मौजूद रेड ब्लड सेल्स से होता है और इसके कारण शरीर में इन रेड ब्लड सेल्स की कमी हो जाती है.' 

और पढ़ें: आंखें रूखी हों, तो घट जाती है पढ़ने की रफ्तार, इस बीमारी से तो नहीं जूझ रहे आप?

वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि केवल विटमिन बी-12 की कमी के कारण ही आंखों में आंख की पुतली का हिलते हुए महसूस होना या आंख की पलक में ऐंठन जैसी समस्या नहीं होती है. कई बार ऐसा किसी एलर्जी के कारण और अल्कोहल के अधिक सेवन के कारण भी होता है.

Source : News Nation Bureau

Healthy Diet Health News In Hindi Diet vitamins Vitamin B12 eyes Healthy Eye Tips
      
Advertisment