स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए दिए ये निर्देश

कोरोना की तीसरी लहर की संभावित आशंकाओं के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिख कर 5Ts फॉर्मूले पर जोर देने को कहा है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
covid

प्रतीकात्मक ( Photo Credit : File)

कोरोना की तीसरी लहर की संभावित आशंकाओं के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिख कर 5Ts फॉर्मूले पर जोर देने को कहा है.  केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने  पत्र में लिखा है कि टेस्ट, ट्रीट, ट्रैक, टीकाकरण और कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता को दोहराया क्योंकि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ही प्रतिबंधों में छूट दे रहे हैं. पर्यटन स्थलों एवं बाजारों में बेपरवाह उमड़ती भीड़ पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भीड़ वाली जगहों पर अंकुश लगाने और कोरोना प्रोटोकाल को लागू कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.

Advertisment

इसके साथ ही केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बुधवार को लिखे पत्र में कहा कि सार्वजनिक वाहनों में कोरोना से बचाव के आचरण का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेशों से कोरोना नियमों को पालन करवाने को कहा. उन्होंने लिखा कि शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर बाजारों में भीड़ उमड़ रही है.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला  ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और किसी भी तरह की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है. इसलिए लोग कोरोना से बचाव के नियमों का जरूर पालन करें। केंद्रीय गृह सचिव ने कहा है कि संक्रमण के मामलों में कमी और सक्रिय मामलों में गिरावट के बाद विभिन्नि राज्यों में धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को खोला जा रहा है. ऐसा करते वक्त विशेष सावधानी बरते जाने की जरूरत है. किसी भी संस्थान, परिसर, बाजार या इस तरह के स्थलों पर कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन होता है तो वहां दोबारा पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.

बताते चलें कि देश में पिछले दो दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रह हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 41,806 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,09,87,880 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश में कोरोना के नए मामलों (New Covid Cases) में गिरावट आ रही है, लेकिन कुछ राज्य जैसे केरल-महाराष्ट्र समेत अन्य 5 राज्यों में अभी भी सबसे ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस समय 50% से ज्यादा नए केस सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में मिल रहे हैं जो चिंताजनक है. इन दोनों के अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल में भी नए केस में बढ़ोतरी हो रही है. 

Source : News Nation Bureau

स्वास्थ्य मंत्रालय केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला covid19 Health Ministry writes to States on Covid death. Covid Third Wave स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कांफ्रेंस
      
Advertisment