Advertisment

Liver चाहिए हेल्दी और वेट करना है लॉस्ट, इस कॉफी को बना लें अपना दोस्त

ठंड में चाय बहुत पसंद की जाती है लेकिन, वहीं कॉफी भी कुछ पीछे नहीं है. कॉफी में भी लोग कैपेचीनो बहुत पसंद करते है पर आज हम आपको ब्लैक कॉफी के कई ऐसे फायदे बताएंगे जिन्हें सुनने के बाद आप उसे भूलकर इसे पीना शुरू कर देंगे.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Benefits of Black coffee

Benefits of Black coffee( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

आज हर दूसरे इंसान के हाथ में आपको ब्लैक कॉफी दिख ही जाएगी. भई, हमें तो उसका टेस्ट समझ नहीं आता लेकिन, लोगों को बड़ी पसंद आती है. जब हमने इसके फायदे जानें तो लगा कि इसको एक बार ट्राई जरूर करना चाहिए. हमें लगा अगर हमें पता है तो आपको भी पता होना चाहिए. इतनी गैरंटी तो है कि जिन लोगों को हमारी तरह ब्लैक कॉफी पसंद नहीं है उन्हें भी आनी शुरू हो जाएगी. इसके फायदे हैं ही ऐसे कि हम भी बताए बिना नहीं रुक पा रहे हैं. तो, चलिए देर किस बात की है फटाफट से फायदों पर नजर डाल लीजिए. 

                                       publive-image

वेट लॉस करना 
अब, वेट लॉस के लिए जतन तो सभी करते हैं. चाहें डाइट पर कंट्रोल करके करें या फिर लिप्टन ग्रीन टी पीकर लेकिन, असर जरा कम दिखता है. अब जरा एक बार ब्लैक कॉफी ट्राई कर लीजिए. वो हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये कॉफी वेट लॉस करने में बेहद कारगर माना जाता है. कॉफी में कैफीन नाम का एलिमेंट पाया जाता है. जो मेटाबॉलिज्म यानी कि खाने से एनर्जी बनने के प्रोसेस में सुधार करता है. कैफीन लेने से एनर्जी बैलेंस रहती है और गर्म इफेक्ट पैदा होता है. जो फैट को कंट्रोल करने में मददगार होता है. 

                                        publive-image

लिवर को फायदा 
बॉडी का सबसे मेन ऑर्गन लिवर होता है जो कई तरह के काम करता है. ब्लैक कॉफी लिवर के कैंसर, फैटी लिवर, सिरोसिस से लड़ने में बेहद फायदामंद होती है. जो लोग रोजाना ब्लैक कॉफी लेते है. उन्हें लिवर से रिलेटिड प्रॉब्लम्स होने का खतरा कम रहता है. 

                                        publive-image

स्ट्रेस मुक्त करती है 
आज के टाइम पर स्ट्रेस कम कर पाना बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि घर और ऑफिस का काम ही इतना होता है कि स्ट्रेस कम करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन, अगर आप ब्लैक कॉफी पीते हैं तो आपको काफी राहत मिलती है. रोजाना सफिशिएंट क्वांटिटी में इसको पीने से आपका मूड तो ठीक रहती ही है लेकिन साथ में एनर्जी भी भरपूर मिलती है. ये नर्वस सिस्टम को खुशी के हार्मोन पैदा करने के लिए मोटिवेट करती है. 

                                        publive-image

डायबिटीज से आजादी 
कॉफी पीने से बॉडी में ग्लूकोज की क्वांटिटी को कम किया जा सकता है. इससे डायबिटीज की प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है. इसमें क्लोरोजेनिक एसिड पाया जाता है जो एंटी-ऑक्सिडेंट्स की तरह काम करते हैं. क्लोरोजेनिक एसिड इंटेस्टाइन्स से होकर ग्लूकोज एब्सॉर्पशन को रोकता है और इंसुलिन सेंसिटिटविटी में सुधार करता है. इसलिए, ब्लैक कॉफी डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए अच्छी मानी जाती है. लेकिन, इसे पीने का फायदा तब ही है जब इसमें शुगर ना डालकर पिया जाए. 

drinking coffee black black coffee for liver advantages of black coffee benefits of black coffee benefits of coffee black coffee benefits for weight loss black coffee for stress relief Black coffee benefits health benefits of coffee
Advertisment
Advertisment
Advertisment