ओडिशा: स्वाइन फ्लू के 103 मामले सामने आए, 8 की मौत

ओडिशा में स्वाइन फ्लू के कारण अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य में 103 लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ओडिशा: स्वाइन फ्लू के 103 मामले सामने आए, 8 की मौत

स्वाइन फ्लू

ओडिशा में स्वाइन फ्लू के कारण अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य में 103 लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को 28 नमूनों में से 16 में स्वाइन फ्लू के वायरस की पुष्टि हुई, और इसके साथ ही इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 103 हो गई।

Advertisment

अधिकारी ने कहा कि अबतक कुल 342 नमूनों की जांच की गई है। इस बीच राज्य में डेंगू के दो मामले सामने आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है।

स्वास्थ्य सचिव पी.के. महेंद्र ने यहां एक समीक्षा बैठक के बाद आश्वस्त किया कि सरकार राज्य में स्वाइन फ्लू और डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए सभी संभव कदम उठा रही है। महेंद्र ने डेंगू के प्रकोप के बारे में कहा कि इस वर्ष कम से कम 370 लोगों में डेंगू की जांच सकारात्मक पाई गई है, जबकि अबतक दो की मौतें हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले यह संख्या बहुत कम है, जब डेंगू से आठ लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 4,000 लोग इस बीमारी से पीड़ित हुए थे।

इसे भी पढ़ें: ब्रेन डेड होने के बाद छात्र के अंग किये गए डोनेट

Source : IANS

Swine Flu
      
Advertisment