केंद्र सरकार का फैसला, रक्तदान के लिए सरकारी कर्मचारियों को वेतन सहित मिलेगी छुट्टी

सरकार ने अपने कर्मचारियों को विशेष छूट देने का फैसला किया है। कार्मिक मंत्रालय ने जानकारी दी कि केंद्रीय कर्मचारी रक्तदान के लिए अब वेतन सहित छुट्टी ले सकेंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
केंद्र सरकार का फैसला, रक्तदान के लिए सरकारी कर्मचारियों को वेतन सहित मिलेगी छुट्टी

रक्तदान (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार ने ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक खास कदम उठाया है

Advertisment

सरकार ने अपने कर्मचारियों को विशेष छूट देने का फैसला किया है कार्मिक मंत्रालय ने जानकारी दी कि केंद्रीय कर्मचारी रक्तदान के लिए अब वेतन सहित छुट्टी ले सकेंगे

कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि अभी के सेवा नियम में संपूर्ण रक्तदान के लिए छुट्टी की अनुमति है न कि एफेरेसिस रक्तदान के लिए

एफेरेसिस रक्तदान के तहत रक्त से प्लेटलेट्स, प्लाज्मा जैसे अवयवों को निकालकर रक्त को वापस शरीर के अंदर भेज दिया जाता है

मंत्रालय ने बताया कि ऐसा महसूस किया गया कि नियम में एफेरेसिस रक्तदान (Apheresis Donation) को भी शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि इससे प्लेटलेट्स, प्लाज्मा जैसे अवयवों को हासिल करने का अतिरिक्त फायदा मिलेगा

आदेश में कहा गया है कि अब यह निर्णय लिया गया है कि कार्य दिवस पर लाइसेंस प्राप्त रक्त बैंकों में (विशेषकर उस दिन के लिए) रक्त दान या अपेरिसिस (रक्त कोशिकाओं, प्लाज्मा, प्लेटलेट आदि जैसे रक्त घटक) के लिए विशेष कैजुअल छुट्टी दी जा सकती है ब्लड डोनेशन के वैध सबूत देने पर एक साल में अधिकतम चार बार छुट्टी की अनुमति दी जा सकती है

और पढ़ें: सुशील मोदी ने RJD अध्यक्ष पर कसा तंज, कहा- लालू यादव आदतन अपराधी और जेल यात्री

Source : News Nation Bureau

casual leave Blood Donation Government Employees
      
Advertisment