logo-image

अगर काले घेरों से हैं परेशान, तो इस घरेलू उपाय से करें गायब

आज के समय में ज्यादातर लोगों की आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circle Eyes) दिखते हैं. जिसको हटाने का लोग अक्सर प्रयास करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं. जो आपकी आंखों के घेरों को हटाने में मददगार साबित होंगे.

Updated on: 13 Feb 2022, 08:47 PM

नई दिल्ली:

आज के समय में ज्यादातर लोगों की आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circle Eyes) दिखते हैं. जिसके चलते लोगों को अपनी आंखों से नफरत सी हो जाती है. ऐसे में कुछ लोग या तो अपनी आंखों के डार्क सर्कल्स (Dark Circles) छिपाने की कोशिश करते हैं. या फिर उसे ठीक करने के उपाय करते हैं. लेकिन कई बार इन उपायों के बावजूद इसका कोई असर नहीं होता. जिसको देखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं. जो आपकी आंखों के घेरों को हटाने में मददगार साबित होंगे. सबसे पहले डार्क सर्कल होने की वजह पर बात कर लें. तो इसके पीछे कई कारण हैं. जैसे उम्र बढ़ना, ज्यादा रोना, कंप्यूटर के सामने बैठकर देर तक काम करना, रात में ज्यादा देर तक जागना, नींद की कमी, पौष्टिक भोजन का सेवन न करना समेत कई कारण शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं काले घेरे हटाने के उपाय. 

गुलाब जल और दूध
ठंडे दूध के साथ गुलाब जल बराबर मात्रा में लें. जिसमें कॉटन पैड भिगोकर इसे अपनी दोनों आंखों के ऊपर रखें. ध्यान रखें कि कॉटन पैड इतने बड़े हों कि डार्क सर्कल्स कवर हो जाएं. इसे करीब 20 मिनट तक लगाएं रखें. इसे आप हर हफ्ते करीब 3 बार दोहराएं.

टमाटर
टमाटर का रस निकाल लें और उसमें नींबू का रस मिला लें. दोनों को मिक्स कर उसमें कॉटल बॉल डालकर डार्क सर्कल के ऊपर रखें. फिर इसे करीब 10 मिनट रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. इस आसान से नुस्खे को आप हफ्ते में कई बार कर सकते हैं. 

खीरा से काले घेरे करें दूर
इसके लिए सबसे पहले खीरे के स्लाइस काट लें. फिर इसे आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. जिससे वो स्लाइस ठंडी हो जाएं. फिर इसे प्रभावित हिस्से पर रखें और इसे 10 मिनट तक रखने के बाद पानी से साफ कर लें.