उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

अगर काले घेरों से हैं परेशान, तो इस घरेलू उपाय से करें गायब

आज के समय में ज्यादातर लोगों की आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circle Eyes) दिखते हैं. जिसको हटाने का लोग अक्सर प्रयास करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं. जो आपकी आंखों के घेरों को हटाने में मददगार साबित होंगे.

आज के समय में ज्यादातर लोगों की आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circle Eyes) दिखते हैं. जिसको हटाने का लोग अक्सर प्रयास करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं. जो आपकी आंखों के घेरों को हटाने में मददगार साबित होंगे.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
eyes

डार्क सर्कल से ऐसे पाएं निजात( Photo Credit : Unsplash)

आज के समय में ज्यादातर लोगों की आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circle Eyes) दिखते हैं. जिसके चलते लोगों को अपनी आंखों से नफरत सी हो जाती है. ऐसे में कुछ लोग या तो अपनी आंखों के डार्क सर्कल्स (Dark Circles) छिपाने की कोशिश करते हैं. या फिर उसे ठीक करने के उपाय करते हैं. लेकिन कई बार इन उपायों के बावजूद इसका कोई असर नहीं होता. जिसको देखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं. जो आपकी आंखों के घेरों को हटाने में मददगार साबित होंगे. सबसे पहले डार्क सर्कल होने की वजह पर बात कर लें. तो इसके पीछे कई कारण हैं. जैसे उम्र बढ़ना, ज्यादा रोना, कंप्यूटर के सामने बैठकर देर तक काम करना, रात में ज्यादा देर तक जागना, नींद की कमी, पौष्टिक भोजन का सेवन न करना समेत कई कारण शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं काले घेरे हटाने के उपाय. 

Advertisment

गुलाब जल और दूध
ठंडे दूध के साथ गुलाब जल बराबर मात्रा में लें. जिसमें कॉटन पैड भिगोकर इसे अपनी दोनों आंखों के ऊपर रखें. ध्यान रखें कि कॉटन पैड इतने बड़े हों कि डार्क सर्कल्स कवर हो जाएं. इसे करीब 20 मिनट तक लगाएं रखें. इसे आप हर हफ्ते करीब 3 बार दोहराएं.

टमाटर
टमाटर का रस निकाल लें और उसमें नींबू का रस मिला लें. दोनों को मिक्स कर उसमें कॉटल बॉल डालकर डार्क सर्कल के ऊपर रखें. फिर इसे करीब 10 मिनट रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. इस आसान से नुस्खे को आप हफ्ते में कई बार कर सकते हैं. 

खीरा से काले घेरे करें दूर
इसके लिए सबसे पहले खीरे के स्लाइस काट लें. फिर इसे आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. जिससे वो स्लाइस ठंडी हो जाएं. फिर इसे प्रभावित हिस्से पर रखें और इसे 10 मिनट तक रखने के बाद पानी से साफ कर लें. 

Source : News Nation Bureau

dark circles dark circles under eyes home remedy dark circles treatment remove dark circles dark circle treatment remove dark circles fast under eye dark circles how to remove dark circles dark circles under eyes treatment
      
Advertisment