Advertisment

रोजाना एक अंडे का सेवन बच्चों की सेहत के लिए लाभदायक

अंडे आपके बच्चों के लिए फायदेमंद होते हैं। एक शोध के अनुसार ये आपके बच्चों के विकास की दर की रूकावट में 47 फीसदी की कमी करते है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
रोजाना एक अंडे का सेवन बच्चों की सेहत के लिए लाभदायक

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

अंडे आपके बच्चों के लिए फायदेमंद होते हैं। एक शोध के अनुसार ये आपके बच्चों के विकास की दर की रूकावट में 47 फीसदी की कमी करते है। 

मुख्य शोधकर्ता और लेखक वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के लोरा इनौती ने कहा,' अंडे आसानी से उपलब्ध हो जाते है और लोगों के बजट में भी रहते है। अंडे बच्चों के विकास के जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होते है। शोधकर्ताओं का मानना है कि अंडा एक संपूर्ण आहार है।

इसे भी पढ़ें: भारत में डायबिटीज अब शहरी गरीबों पर कर रही हमला

शोध के अनुसार जो बच्चे रोज अंडे का सेवन करते है वो उनकी विकास दर में रूकावट 47 फीसदी और अंडरवेट होने की शिकायत 74 फीसदी कम होती है। इस शोध में 6-9 महीने के बच्चों के शामिल किया गया था, जिन्हें 6 महीने तक रोजाना एक अंडा खिलाया जाता था। वहीं एक समूह अंडे ना खाने वाले बच्चों का था।

इसे भी पढ़ें: दूसरों का पसीना दे सकता है ये 5 संक्रमित बीमारियां, बरते सावधानी

Source : News Nation Bureau

egg benefits
Advertisment
Advertisment
Advertisment