Devshayani Ekadashi 2025: 5 या 6 जुलाई, कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी? यहां जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त
Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी के दिन इन जगहों पर जलाएं दीपक, घर में बनी रहेगी सुख-शांति
Pahalgam Attack: क्वाड समिट ने की पहलगाम हमले की निंदा, 26 लोगों के प्रति जताई संवेदना
Weather News: UP सहित इन राज्यों में होगी बारिश, पहाड़ी इलाकों में बरसात ने मचाई तबाही, जानें अपने प्रदेश का हाल
आपकी सेहत को इस तरह खा रहा है Plastic, जानिए कैसे कर रहा है शरीर में एंट्री
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम सम्मानित, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को खास बनाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच मामलों में पहली सजा
बीएमसी की घटना पर राजनीतिक एजेंडा पकाने की कोशिश कर रहा विपक्ष: जगन्नाथ प्रधान
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी

ये घरेलू नुस्खे है बड़े असरदार, सिर दर्द का लगा देंगे बेड़ा पार

ठंड के मौसम में सिर दर्द होना आम बात है. लेकिन, उस दर्द के लिए डॉक्टर की मोटी-मोटी गोलियां खाने की जरूरत नहीं है. बस, ये कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर देखें, सिर का दर्द गायब हो जाएगा.

ठंड के मौसम में सिर दर्द होना आम बात है. लेकिन, उस दर्द के लिए डॉक्टर की मोटी-मोटी गोलियां खाने की जरूरत नहीं है. बस, ये कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर देखें, सिर का दर्द गायब हो जाएगा.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Remove Headache from these Home Remedies

Remove Headache from these Home Remedies ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

ठंड शुरू हो गई है. ऐसे में कोल्ड-फीवर होना आम बात है और होता भी है. लेकिन, इस मौसम में जो सबसे ज्यादा दुखी करता है. वो है सिर दर्द. सिर दर्द होना वैसे तो एक कॉमन प्रॉब्लम है. लेकिन, इसके लिए मोटी-मोटी गोलियां खाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसे घरेलू नुस्खों की मदद से दूर किया जा सकता है. घरेलू नुस्खे भी ऐसे कि बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन घरेलू नुस्खों का सामान आपके घर की रसोई में ही मौजूद है. बस, आपको पता नहीं होता. आपको तो ये पता होता है कि बस सिर दर्द हुआ नहीं कि चल दो डॉक्टर के पास. तो, भई बहुत हो गया है ये डॉक्टर-डॉक्टर. अब, जरा अपना लें ये घरेलू उपचार. 

Advertisment

                                          publive-image

अब, इस घरेलू उपचार की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर नारियल और मिश्री आती है. यदि आपके सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा है तो बस, नारियल की सूखी गिरी के साथ मिश्री को मिलाकर खा लें. ऐसा करने से सिर के दर्द में राहत मिलती है. 

                                          publive-image

वहीं दूसरे नंबर पर लौंग आती है. जो किसी के भी किचन में आसानी से मिल जाएगी. अब, सिर दर्द में लौंग कैसे राहत पहुचाएगी. ये भी आपको बता देते है. तो करना ये है कि लौंग लेकर उन्हें तवे पर गर्म कर लें. उसके बाद उन गर्म लौंग की कलियों को एक रुमाल में बांध लें. उसके बाद उस पोटली को स्मेल करते रहें. और फिर देखें झटपट सिर से दर्द गायब होने का कमाल. 

                                         publive-image

इस घरेलू नुस्खे में तीसरे नंबर पर नींबू का इस्तेमाल आता है. ज्यादातर नींबू तब इस्तेमाल किया जाता है. जब किसी के स्टमक पेन वगैराह होता है. ऐसे में उस दर्द को भगाने के लिए नींबू का यूज किया जाता है. लेकिन, वहीं नींबू सिर दर्द से भी छुटकारा दिलाता है. इसके लिए करना वही है जो हमेशा करते है. बस, पानी में नींबू के रस को मिलाएं और पी लें. फिर देखें सिर के दर्द से कितनी जल्दी राहत मिल जाएगी. 

                                          publive-image

वहीं हर किचन की शान सरसों का तेल बड़ी आसानी से किचन में मिल जाता है. वैसे तो खाने में सरसों का तेल इस्तेमाल किया ही जाता है. लेकिन, बात अगर दर्द से छुटकारे पाने की हो रही है. तो, बता दें कि सरसों का तेल जितना फायदा सर्दी और जुकाम में करता है. उतना ही फायदा हेड ऐक से निजात दिलाने में भी करता है. लेकिन, इसे इस्तेमाल जरा अलग ढंग से किया जाता है. सिर के दर्द को टीक करने के लिए आपको गुनगुने पानी में पैर डालकर बैठना है. बस, उससे आपका सिर दर्द दूर हो जाएगा. यदि आपके सिर में बहुत तेज दर्द है तो गुनगुने पानी में तेल की कुछ बूंदे डालें और बस, देखें सिर के दर्द से कैसे छुटकारा मिलता है. 

home remedies headache home remedies natural remedies natural home remedies headache remedies home remedies for pain Home Remedies For Headache severe head ache remedies for headache remedies to relieve headache head ache remedies
      
Advertisment