Advertisment

आंत के मरीजों के लिए प्रोटीन से भरपूर आहार और चॉकलेट फायदेमंद

प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करने से आंत के रोगियों को लाभ मिलता है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आंत के मरीजों के लिए प्रोटीन से भरपूर आहार और चॉकलेट फायदेमंद
Advertisment

प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे बादाम, अंडे, बीज, फलियां, मांस, दही, चीज और यहां तक कि चॉकलेट खाने से भी आंत के रोग से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। एक शोध में यह पता चला है।

शोध का निष्कर्ष बताता है कि जिन खाद्य पदार्थो में ट्रिप्टोफैन की पर्याप्त मात्रा होती है, उसमें मौजूद अमीनो एसिड प्रोटीन का निर्माण करता है। ऐसे खाद्य पदार्थ जब चूहे को खाने के लिए दिया गया तो उसमें ऐसी प्रतिरक्षी कोशिकाओं का विकास हुआ, जो पेट की गड़बड़ियों को दूर करती हैं।

अमेरिका के सेंट लुइस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन के द रार्बट रॉक बेलिवेयू के प्रोफेसर मार्को कोलोना का कहना है, 'हमने जीवाणुओं की प्रजाति के बीच में एक संबंध जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। लैक्टोबारिसल रेयूटेरी पेट में पाए जानवाले जीवाणुओं में काफी सामान्य है और इसकी संख्या बढ़ने पर आंत संबंधी रोगों से बचाव होता है।'

उन्होंने कहा, 'चूहों को भोजन में जितना ज्यादा ट्रिप्टोफैन दिया गया, उनकी प्रतिरोधक क्षमता में उतनी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई।' मनुष्यों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली कोशिकाएं चूहों की कोशिकाओं जैसी ही होती हैं। यह शोध साइंस जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: दांतों की सेंसिटिविटी से हैं परेशान, तो पियें ग्रीन टी

Source : IANS

Protein
Advertisment
Advertisment
Advertisment