इन फ्रूट्स के अजब-गजब फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

लेकिन कुछ ऐसे फल भी होते हैं जो बेमौसम खाने के कारण बॉडी को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि फल का सही मौसम कौन-सा है और उसे खाने का तरीका क्या है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
fruits article

Fruits( Photo Credit : News Nation)

आजकल लोग पूरे साल हर तरह के फलों को एन्जॉय कर पाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे फल भी होते हैं जो बेमौसम खाने के कारण बॉडी को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि फल का सही मौसम कौन-सा है और उसे खाने का तरीका क्या है. अगर आपको इस बात की जानकारी पहले से ही होगी तो आप अपनी हेल्थ की देखभाल बेहतर तरीके से कर पाएंगे. तो आज हम यहीं बताएंगे कि किस सीज़न में कौन-सा फल खाने से आपकी बॉडी को फायदा हो सकता है.

Advertisment

                                       publive-image

जिसमें सबसे पहले नंबर पर अनार आता है. अनार एक ऐसा फ्रूट है जिसे 12 महीने खाया जा सकता है. अनार को हमेशा रूम टेंपरेचर में रखने की सलाह दी जाती है. इन्हें फ्रिज में स्टोर करके नहीं रखा जाता क्योंकि इसके कारण अनार जल्दी गल जाते हैं. अनार को काटने से पहले 10-15 मिनट तक पानी में भिगोकर रखना चाहिए. इससे उसका छिलका भी सॉफ्ट हो जाता है और काटने में भी आसानी होती है. अनार में आयरन होता है. इसके अलावा, इसमें विटामिन C भी होता है. ऐसे में इन्हें खाने से आपकी बॉडी ज़्यादा अच्छे तरीके से इसे पचा पाती है. इसको रोजाना खाने से हीमोग्लोबिन (Haemoglobin) भी बढ़ता है. 

                                        publive-image

अमरूद एक ऐसा फ्रूट है जिसे अक्टूबर से लेकर जनवरी तक के महीने में खाया जाता है. सिर्फ हार्ड और लाइट रंग के अमरूद लेने चाहिए. पीले रंग के अमरूद के टेस्ट में ताजगी (freshness) नहीं मिलती. इसके अलावा, कब्ज की समस्या में अमरुद खाना बेहद फायदेमंद होता है. 

                                      publive-image

सेब वह फल है जो सबसे ज्यादा अक्टूबर से लेकर मार्च तक के महीने में खाया जाता है. कुछ लोग सेब को काट कर खाते हैं. लेकिन, सेब को काटकर खाना गलत होता है. साथ ही अगर आपको हाई BP की प्रॉबल्म है तो सेब में नमक डालकर बिल्कुल ना खाएं. खाने से पहले सेब को गर्म पानी में भिगोएं और फिर धोकर खाएं. इसे छिलके के साथ भी खाया जा सकता है. 

                                         publive-image

आम सभी का पसंदीदा फल होता है. इसे सबसे ज्यादा मई से जुलाई तक के महीने में खाया जाता है. लेकिन, आम को पकाने के लिए कार्बाईड नाम के नुकसानदायक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.  इसे किसी चीज़ में रैप करके रूम टेंपरेचर पर दो-चार दिनों तक रखा जा सकता है. आम खाने से पहले उसे आधे घंटे तक पानी में डुबोकर रखना चाहिए. उसके डंडी वाले हिस्से को काटने के बाद अच्छी तरह से साफ करना चाहिए. डायबिटीज़ के मरीजों को आम कम खाना चाहिए या यूं कहे कि खाना ही नहीं चाहिए. 

                                           publive-image

संतरे को नवंबर से लेकर मार्च तक के महीने में खाया जा सकता है. कुछ लोग संतरे के हरे छिलके को देखकर ये समझते है कि यह कच्चा होता है. पर ऐसा नहीं होता है. जिन छिलकों में हल्का हरापन होता है. उनका जूस नहीं निकालना चाहिए. यदि डायरेक्ट यानी कि छीलकर खाया जाए तो इसमें मौजूद फाइबर डाइजेशन में पूरी तरह से मदद करते हैं.

Source : News Nation Bureau

haemoglobin fruits benefits guava benefits haemoglobin in fruits apple diabetes problem fruits and benefits fruit for health digestion vitamins nutrients Vitamin C guava D pomegranate orange apple benefits Raw Mango Benefits fresh fruits absorption Fruits
      
Advertisment