बढ़ती उम्र में चेहरे पर झुर्रिया पड़ने लगती हैं। ऐसे में कई महिलाएं सुंदर दिखने की चाहत में कई मिथकों को मानने लगती हैं। जैसे ग्रीन जूस से चेहरे पर चमक आती हैं और जवां लुक मिलता है, लेकिन जवां दिखने के लिए सिर्फ ये उपाय ही काफी नहीं हैं। कुछ और भी तरकीब अपनाने की जरूरत है। ओरिफ्लेम इंडिया की सौंदर्य एवं मेकअप विशेषज्ञ आकृति कोचर ने बढ़ती उम्र को रोकने यानी एंटी-एजिंग से जुड़े मिथकों के बारे में ये जानकारियां दी हैं:
Source : IANS