Advertisment

सर्दियों में बच्चों को रखना है Hydrate, इन तरीकों को आजमाने में ना करें लेट

सर्दियों में बच्चों का पानी पीना बहुत कम हो जाता है. जिसकी वजह से वो डिहाइड्रेट होने लगते है. ऐसे में उनका ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. ये कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे को हाइड्रेट रख सकते है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Steps to keep baby hydrated

Steps to keep baby hydrated( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

सर्दियों में अकसर आपने देखान होगा कि लोग कम पानी पीते है. बड़े ही कम पानी पीते है बच्चों की तो क्या कहें. वो इसलिए, क्योंकि सर्दियों में ज्यादा प्यास नहीं लगती. इसी वजह से उनमें डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम आने लगती है. ठंड में तो बच्चों को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम शुरू हो गई तो बच्चों की बॉडी ठीक ढंग से काम नहीं कर पाती और वो सुस्त से नजर आने लगते है. तो, अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि बच्चों के हाइड्रेशन का ख्याल कैसे रखें तो चलिए वो तरीके भी बता देते है जिससे आप अपने बच्चों का खास ख्याल रख पाएंगे. 

                                    publive-image

सूप दें 
इसमें सबसे पहले बच्चों को सूप देना आता है. सर्दियों में बच्चों को हाइड्रेट रखने के लिए सूप पिलाना सबसे अच्छा तरीका होता है. सूप से बच्चों की डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है. अब, वो भी बता देते हैं कि उन्हें कौन-सा सूप पिलाया जाए. उसमें खीरे और टमाटर का सूप शामिल है. सब्जियों के रस से बच्चों में डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम दूर हो जाती है. लेकिन, याद रहे कि आप ये बच्चों के लिए बना रहे है तो, उनके सूप में मसालें ना डालें वरना इससे उनके पेट में जलन हो सकती है. 

                                    publive-image

पोटैशियम रिच फूड्स 
अगर आप बच्चों को पोटैशियम से भरपूर फूड्स खिलाते हैं तो इससे भी बच्चा हाइड्रेट रहता है. पोटैशियम वाली चीजें खाने से लिक्विड और फ्लूडी पूरी बॉडी में आसानी से पहुंच जाते है. इन फूड्स में आप बच्चों को केला, पालक, मटर या स्वीट पोटैटो मैश करके खिला सकते हैं. 

                                    publive-image

फ्रूट पल्प दें 
ठंड के दिनों में आप बच्चों की डाइट में फ्रूट पल्प या फ्रूट्स का गूदा एड कर सकते है. फ्रूट्स में पानी की क्वांटिटी बहुत अच्छी होती है जो बच्चों को हाइड्रेट रखती है. जिसमें सबसे पहले सेब आता है. जिसमें 83 परसेंट तक पानी होता है. वहीं अगले नंबर पर खीरा आता है जिसमें 96 परसेंट पानी होता है. वहीं अगर आप बच्चों को फ्रूट जूस दे रहे हैं तो वो रूम टेम्परेचर पर ही दें. ठंडी ड्रिंक्स बच्चों के लिए एब्सॉर्ब करना मुश्किल पैदा कर सकता है. अगर आप उसे रूम टेम्परेचर पर देंगे तो उसकी बॉडी का अंदरूनी टेम्परेचर ठीक रहेगा. 

                                     publive-image

पानी दें
ठंड में बच्चों को हाइड्रेटिड रखने के लिए उन्हें टाइम-टाइम पर पानी पिलाते रहना बहुत जरूरी है. ठंड के दिनों में खुद तो ज्यादा से ज्यादा पिएं ही लेकिन, बच्चों को भी अच्छी क्वांटिटी में पानी पिलाते रहे. इस बात को भी ध्यान में रखे कि आपने बच्चों को कितना पानी पिलाया है. जिससे कि आप उसे डिहाइड्रेशन से बचा सकें. पानी तो पिलाना ही है लेकिन साथ ही दूसरे लिक्विड आइटम्स जैसे कि कॉकॉनट वॉटर, फ्रूट जूस या स्मूदी भी पिला सकते है. अगर आपका बच्चा 1 से 3 साल तक का है तो आप उसे कम से 4 कप पानी दे सकते हैं जिसमें दूध भी शामिल है. 

how to stay hydrated how to keep kids hydrated potassium rich foods for hydration keep baby hydrated hydrate kids dehydrated skin getting kids to drink water
Advertisment
Advertisment
Advertisment