Advertisment

पापा बनने की सोच रहें हो..तो जल्दी अपनाएं ये आदत

एक शोध के मुताबिक जल्दी रात में जल्दी सो जाने की आदत पिता बनने की इच्छा रखने वालों के लिए बहुत फायदेमंद है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पापा बनने की सोच रहें हो..तो जल्दी अपनाएं ये आदत
Advertisment

एक शोध के मुताबिक जल्दी रात में जल्दी सो जाने की आदत पिता बनने की इच्छा रखने वालों के लिए बहुत फायदेमंद है। शोधकर्ताओं के अनुसार इससे शुक्राणु की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है। इसके साथ ही वे ज्यादा बेहतर व स्वस्थ रहते हैं।

एक शोध में पता चला है कि ऐसे लोग, जिन्होंने रात 8 बजे से 10 बजे के बीच में सोए, उनमें शुक्राणुओं की गतिशीलता सबसे अच्छी रही। इसका मतलब है कि शुक्राणु अच्छे तैराक रहे और उनके अंडे के निषेचित करने की संभावना अच्छी रही।

दूसरी तरफ ऐसे लोग जो आधीरात के बाद सोने गए, उनमें शुक्राणुओं की संख्या कम रही और उनके शुक्राणु जल्दी मर गए। छह घंटे या इससे कम की नींद इसे और बदतर बना देती है।

डेली मेल की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हारबिन मेडिकल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कहा कि देर से बिस्तर पर जाना नुकसानदेह है, क्योंकि यह शुक्राणु विरोधी एंटीबॉडी के स्तर को बढ़ा देते हैं। यह एक प्रकार का प्रोटीन है, जिसे इम्यून सिस्टम द्वारा उत्पन्न किया जाता है। यह स्वस्थ शुक्राणुओं को नष्ट कर देता है।

पहले के शोध में पता चला था कि एक व्यक्ति जो आठ घंटे की नींद ले रहा है, उसकी तुलना में छह घंटे की नींद लेने वाले में शुक्राणुओं की संख्या 25 फीसदी कम होती है।

इस शोध का प्रकाशन पत्रिका 'मेडिकल साइंस मॉनिटर' में किया गया है। इसमें शोध दल ने 981 लोगों के नींद के तरीकों की निगरानी की। इसमें 981 स्वस्थ लोगों को एक निश्चित समय 8 बजे से 10 बजे, 10 बजे से मध्यरात्रि या इसके बाद बिस्तर पर जाने के लिए निर्देश दिया गया।

वैज्ञानिकों ने उनके नियमित शुक्राणुओं के नमूने लेकर उनके शुक्राणुओं की संख्या, आकार और गतिशीलता की जांच की।

Source : IANS

Sperm
Advertisment
Advertisment
Advertisment