logo-image

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट लैम्ब्डा, सावधान रहने की जरूरत: डॉ वीके पॉल

कोरोना वायरस से देश अभी पूरी तरह ऊबरा भी नहीं की एक और वैरिएंट ने दस्तक दे दी. नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि कोरोना वायरस का नया लैम्ब्डा वेरिएंट है. हमें इससे सावधान रहना चाहिए.

Updated on: 09 Jul 2021, 05:16 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस से देश अभी पूरी तरह ऊबरा भी नहीं की एक और वैरिएंट ने दस्तक दे दी. नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि कोरोना वायरस का नया लैम्ब्डा वेरिएंट है. हमें इससे सावधान रहना चाहिए. अभी तक, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि भारत में इस प्रकार की पहचान की गई है. डॉ. वीके पॉल ने कहा कि मंत्रालय की ओर से गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। तीन टीकों का उपयोग करने के हकदार हैं। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाना चाहिए, यह बेहद जरूरी. उन्होंने कहा कि हम अपने गार्ड को कम नहीं कर सकते। पर्यटन स्थलों पर एक नया जोखिम देखने को मिल रहा है जहां भीड़ का जमावड़ा देखा जा रहा है, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। यह गंभीर चिंता का विषय है.