गुरुग्राम के निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने नई तकनीक से किया रेयर ट्यूमर का इलाज

गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उनका इलाज शुरू किया गया. जहां दो घंटे की सर्जरी के बाद सरानिया की कलाई को काटकर निकालने से बचा लिया गया.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
गुरुग्राम के निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने नई तकनीक से किया रेयर ट्यूमर का इलाज

39 वर्षीय द्विपेन कृष्णा सरानिया को बैडमिंटन खेलते समय अचानक कलाई में अकड़न का एहसास हुआ कलाई के इस हिस्से में सूजन कठोरता भी आ गई थी. सूजन के बाद भी कलाई में दर्द तो नहीं था, लेकिन कलाई में धड़कन जैसी संवेदना महसूस हो रही थी. आपको बता दें कि द्विपेन सरानिया एक एनएसजी अधिकारी के भाई हैं. दरअसल द्विपेन कृष्णा सरानिया को एक ज्वाइंट सेल ट्यूमर था जो कि त्वचा के नीचे मांसपेशियों की सतह में था और ग्रेड 1 से आगे बढ़कर ग्रेड 3 तक पहुंच चुका था. यह स्थिति बेहद गम्भीर होती है क्योंकि इसमेँ शरीर के प्रभावित हिस्से को काटने तक की नौबत आ जाती है.

Advertisment

गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उनका इलाज शुरू किया गया. जहां दो घंटे की सर्जरी के बाद सरानिया की कलाई को काटकर निकालने से बचा लिया गया. इस सर्जरी में एक नई और जटिल सर्जिकल प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया. इस सर्जरी टीम के डॉ. अरविंद मेहरा, चीफ ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमा और डॉ. कंदर्प विद्यार्थी, कंसल्टेंट, डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्थोपेसिक्स एंड ट्रॉमा, शामिल थे.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर दौरे के बाद CM नीतीश कुमार ने जारी किए निर्देश, SKMCH 2500 बेड वाला अस्पताल बनेगा

इस ऑपरेशन के बाद द्विपेन सरानिया को तीन दिनोँ के लिए हॉस्पिटल में रखा गया और संतोषजनक रिकवरी के बाद उन्हेँ डिस्चार्ज कर दिया गया. डॉक्टरोँ का कहना है कि सही सलाह और समय पर इलाज से उनका अंग कटने से बच गया. कलाई में सूजन और धड़कन जैसी संवेदना महसूस होना होना सिर्फ चोट का लक्षण ही नहीं बल्कि यह ट्यूमर का लक्षण भी हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- Hamari sansad News Nation Sammelan Hindi: रोजगार से लेकर ये होंगी मोदी सरकार की बड़ी चुनौतियां

HIGHLIGHTS

  • गुरुग्राम में ट्यूमर की नई तरीके से सर्जरी
  • निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने किया ये कारनामा
  • मरीज की कलाई में था ट्यूमर अंग को काटे बिना किया इलाज
Doctors Operated rare tumor with new technology Rare Tumor Gurugram Doctors Save Hand of Patient private hospital
      
Advertisment