17 साल के लड़के के जबड़े से निकले 82 दांत, डॉक्टर्स भी हैरान

पटना से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर डॉक्टरों ने 17 साल के एक लड़के के निचले जबड़े के क्षेत्रों से दांतों के हिस्से (82 दांत बनाने वाले) निकाले.

पटना से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर डॉक्टरों ने 17 साल के एक लड़के के निचले जबड़े के क्षेत्रों से दांतों के हिस्से (82 दांत बनाने वाले) निकाले.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Teeth

17 साल के लड़के के जबड़े से निकले 82 दांत, डॉक्टर्स भी हैरान( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पटना से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर डॉक्टरों ने 17 साल के एक लड़के के निचले जबड़े के क्षेत्रों से दांतों के हिस्से (82 दांत बनाने वाले) निकाले. लड़का जबड़े में सूजन और दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास आया था. आईजीआईएमएस डॉ प्रियंकार सिंह ने कहा कि जांच के बाद हमें पता चला कि उसे कॉम्प्लेक्स ओडोन्टोमा है, जो एक का दुर्लभ जबड़े का ट्यूमर है. डॉ प्रियंकार सिंह ने कहा कि यह ट्यूमर दांतों को विकसित करने वाले पदार्थ में खराबी की वजह से विकसित होता है. ऑपरेशन के दौरान हमने पाया कि जबड़े के पिछले हिस्से में दांतों के कुछ हिस्से जमा हो गए थे जिससे 82 दांत विकसित हो सकते थे. ऑपरेशन के बाद अब स्वस्थ है और जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी.

Advertisment

जबड़े में सामान्य दांतों से अलग 82 दांत थे

दरअसल, भोजपुर के 17 साल नीतीश कुमार के जबड़े में सामान्य दांतों से अलग 82 दांत थे. वक्त के साथ इनका आकार बढ़ने पर नीचे के दोनों जबड़े काफी फूल गए थे. डाक्टरों का दावा है कि देश में अभी तक ऐसा मामला नहीं आया है. आइजीआइएमएस में आने पर दोनों जबड़ों में फैले ट्यूमर की सर्जरी की गई. उसमें 82 दांतों का गु'छा मिला. नीतीश अब स्वस्थ है और जल्द ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. सर्जरी करने वाले मैग्जिलोफेशियल यूनिट के डा. प्रियंकर सिंह और उनके सहयोगी डा. जावेद इकबाल ने बताया कि जांच में पता चल गया था कि ट्यूमर में दांत या दांत बनाने वाला पदार्थ है. सर्जरी के दौरान उसमें 82 से अधिक दांत मिले.

जबड़े का यह ऑपरेशन अपने आप में इतिहास

डॉक्टर्स के अनुसार, जबड़े का यह ऑपरेशन अपने आप में इतिहास है. यह ट्यूमर अपने आप में असाधारण है. ट्यूमर को बायोप्सी के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि उसमें दांत कैसे विकसित हो रहे थे. बता दें कि इसे काम्प्लेक्स ओडोन्टोम नामक इस ट्यूमर को दुर्लभ माना जाता है.

HIGHLIGHTS

  • पटना में डॉक्टर्स ने 17 साल के लड़के के जबड़े से निकाले 82 दांत
  • लड़का जबड़े में सूजन और दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास आया था
  • डॉक्टर्स के अनुसार जबड़े का यह ऑपरेशन अपने आप में इतिहास है
health news doctors Health News In Hindi doctors removed 82 teeth how much teeth in jaw 82 दांत मुंह में दांत हेल्थ न्यूज़
      
Advertisment