उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

इन सभी ड्रिंक्स के साथ भूलकर भी न खाएं दवाई, शरीर को होगा खतरा

हिंदुस्तान में लगभग हर कोई अपने दादा, दादी, मम्मी पाप की बताई हुई बताओं पर ही चलता है. खासकर बात जब घरेलू नुस्खों की हो. कई लोग दवाई को भी कुछ ऐसी ड्रिंक्स है जिनके साथ ले लेते हैं.

हिंदुस्तान में लगभग हर कोई अपने दादा, दादी, मम्मी पाप की बताई हुई बताओं पर ही चलता है. खासकर बात जब घरेलू नुस्खों की हो. कई लोग दवाई को भी कुछ ऐसी ड्रिंक्स है जिनके साथ ले लेते हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
medicine

शरीर को होगा खतरा ( Photo Credit : goodneighbour)

हमारी रोज़ मर्रा की जिंदगी में कुछ आदतें ऐसी हैं जो कभी नहीं छुट्टी. हिंदुस्तान में लगभग हर कोई अपने दादा, दादी, मम्मी पाप की बताई हुई बताओं पर ही चलता है. खासकर बात जब घरेलू नुस्खों की हो. कई लोग दवाई को भी कुछ ऐसी ड्रिंक्स है जिनके साथ ले लेते हैं. कतई लोग दवाई दूध के साथ लेते हैं और समझते हैं कि ये फायदा करेगा लेकिन ये गलत है. ऐसी ही कुछ आदतें हैं जिनके बारें में आपको आज बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं दवाई को किनके साथ नहीं लेना चाहिए.  यह दवाई के डिजॉल्व होने के टाइम को बढ़ाता है. साथ ही इससे आपकी बॉडी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- गर्मियों में होंठ हो गए हैं काले, तो इस तरीके से करें गुलाबी

दूध या छाछ के साथ ना खाएं दवाई
इसके साथ ही छाछ या दूध के साथ दवाई का सेवन करने वाले भी अलर्ट हो जाएं. ये सेहत पर बुरा असर डालता है. 

भूलकर भी कोका-कोला के साथ दवा ना खाएं
बता दें कि कोका-कोला काफी फेमस ड्रिक है. इससे भी ज्यादातर लोग दवा खा लेते हैं, लेकिन ऐसा करके आपके शरीर के अंदर दवा को घुलने में वक़्त लगेगा. 

ऑरेंज जूस के साथ न खाएं दवा
कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो ब्रेकफास्ट करते समय आरेंज जूस के साथ दवाई खा लेते हैं, लेकिन बता दें कि इससे आपकी बॉडी में दवा जल्द नहीं घुलती है, इससे आपको दिक्कत हो सकती है. 

 कॉफी के साथ दवाई न खाएं
कुछ लोग कॉफी के साथ भी दवाई खा लेते हैं, लेकिन बता दें कि इससे आप अपना नुकसान कर रह हैं. एक स्टडी में सामने आया है कि किसी भी गर्म ड्रिंक जैसे कॉफी के साथ दवाई खाना नुकसानदायक हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- इस तेल की मदद से हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा होगा कम, घटेगा वजन

Source : News Nation Bureau

Mental Health healthy female health healthy aging
      
Advertisment