दिल्ली: जरूरी दवाओं को छोड़िए साबुन और दस्तानों के लिए भी मोहताज डॉक्टर

बताया जा रहा है कि अस्पताल के लिए जो बजट आवंटित किया उसका 85 फीसदी हिस्सा सैलरी देने में खर्च हो जाता है

बताया जा रहा है कि अस्पताल के लिए जो बजट आवंटित किया उसका 85 फीसदी हिस्सा सैलरी देने में खर्च हो जाता है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
दिल्ली: जरूरी दवाओं को छोड़िए साबुन और दस्तानों के लिए भी मोहताज डॉक्टर

प्रतिकात्मक तस्वीर

एक तरफ जहां सरकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की बात कर रही है तो वहीं सरकारी अस्पतालों की हालत इन दावों के पोल खोलती नजर आ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सरकारी अस्पताल ऐसे हैं जहां डॉक्टरों को हाथ धोने के साबुन और दस्तानों के लिए भी मरीजों के परिजनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है . ये हाल और कहीं का नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली का है. टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में डॉक्टर मरीजों के परिजनों से साबुन और दस्ताने मांग कर अपना काम चला रहे हैं. ये अस्पताल उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तहत संचालित होता है.

Advertisment

अस्पताल की ऐसी हालत देखते हुए वहां के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी प्रशासन को चिट्ठी लिखी है. रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों का कहना है कि वे कहते हैं कि अस्पताल की जरूरी चीजें भी जैसे IV ड्रिप,सुई धागे और दस्ताने भी खत्म हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आगरा में हुए बस हादसे से पीएम नरेंद्र मोदी आहत, हर संभव सहायता देने की कही बात

अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर राहुल चौधरी ने बताया कि उनका मरीज ऑपरेशन थिएटर में था और उनके परिजनों को साबुन और दस्ताने खरीदकर लाने के लिए कहा गया जिनकी कीमत सिर्फ 10 रुपए थी. ICU और OT में डॉक्टरों के हाथ धोने के लिए साबुन तक नहीं है.

केवल डॉक्टर ही नहीं अस्पताल में आने वाले कई आम लोग भी अस्पताल की हालत को लेकर चिट्ठी लिख चुके हैं. बच्चे की डिलीवरी करवाने आए कई माता-पिताओं ने प्रशासन को चिट्ठी लिख बताया है कि कैसे उनसे डॉक्टरों के लिए हाथ धोने का साबुन और मामूली दवा मंगवाई गई.

यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस की कमान सौंपने की उठी मांग, मध्य प्रदेश में लगे पोस्टर

बताया जा रहा है कि अस्पताल के लिए जो बजट आवंटित किया उसका 85 फीसदी हिस्सा सैलरी देने में खर्च हो जाता है ऐसे में 15 फीसदी वेतन में अस्पताल की बुनियादी जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो जाता है.

doctor Delhi Hospital Hindu Rao Hospital no gloves and soaps for doctors delhi govt hospital
Advertisment