logo-image

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, 24 घंटे में 613 नए केस आए सामने

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना जानलेना बन गया है, जबकि कोविड केसों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में रविवार को कोरोना के 613 न‌ए मामले सामने आए, जबकि कोविड से संक्रमित 3 मरीजों की मौत हो गई है.

Updated on: 15 May 2022, 11:01 PM

नई दिल्ली:

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना जानलेना बन गया है, जबकि कोविड केसों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में रविवार को कोरोना के 613 न‌ए मामले सामने आए, जबकि कोविड से संक्रमित 3 मरीजों की मौत हो गई है. संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत हो गई है. यहां पिछले 24 घंटों में 22366 टेस्ट किए गए और 784 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल, दिल्ली में कोरोना के कुल 3762 एक्टिव मरीज हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या घटकर 1578 हो गई है. 

आपको बता दें कि दिल्ली में शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना के मामलों और मौतों की संख्या में कमी आई है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड के मामलों की संख्या घटकर 673 हो गई, जो पिछले दिन 899 दर्ज की गई थी, जबकि और चार मौतें हुईं. इस बीच, कोविड से संक्रमण की दर भी घटकर 2.77 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की संख्या 3,936 हो गई है. 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,074 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,69,617 हो गई थी. होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,122 थी. नए कोविड मामलों के साथ शहर में कुल मामलों की संख्या 18,99,745 हो गई थी, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,192 हो गई थी. शहर में कोविड के नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या 1,706 थी.