logo-image

दिल्ली में कोरोना के 1365 नए मामले आए सामने, मौत एक भी नहीं

देश की राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 1300 से ज्यादा केस सामने आए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट घटा है. हालांकि, कोविड (Covid) के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

Updated on: 05 May 2022, 09:21 PM

नई दिल्ली:

देश की राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 1300 से ज्यादा केस सामने आए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट घटा है. हालांकि, कोविड (Covid) के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. कोरोना संक्रमण दर घटकर 6.35% हुई. पिछले 24 घंटों में 21501 लोगों के टेस्ट किए गए और 1472 मरीज ठीक हुए. दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 5746 एक्टिव मामले हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 1473 हो गई है.

दिल्ली में गुरुवार को एक दिन में कोविड के 1365 न‌ए मामले आए हैं, जबकि कोरोना के केसों में कमी आ रही है. हालांकि, बुधवार को यहां कोरोना वायरस के 1354 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि कोरोना की वजह से एक शख्स की मौत हुई थी. इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1400 से ज्यादा केस आए थे. 

आपको बता दें कि भारत में कोरोना (Corona Case) के 3,205 नए मामले सामने आए थे. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 2,568 मामले दर्ज किए गए थे. देश में बीते 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 5,23,920 हो गई हैं.