logo-image

दिल्ली में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में 1204 नए केस आए सामने

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश की राजधानी में पिछले एक हफ्ते में कोविड (Covid-19) के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

Updated on: 26 Apr 2022, 09:04 PM

नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश की राजधानी में पिछले एक हफ्ते में कोविड (Covid-19) के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1204 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना संक्रिमत एक मरीज की मौत हो गई है. यहां कोरोना सक्रिय केसों की संख्या 4508 हो गई है, जबकि कोविड से संक्रिमत 863 मरीज ठीक हो गए हैं. 

दिल्ली में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां सोमवार को कोरोना के 1011 न‌ए मामले आए थे, जबकि एक मरीज की मौत हो गई थी. साथ ही कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई है. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार को कोरोना के 2,541 मामले दर्ज किए गए थे. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी. देश में कोरोना के 15,636 सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है.

मंत्रालय के अनुसार, कोरोना से एक दिन में 1,399 मौतें हुई, जिसमें से 1,347 मौतें असम ने रिपोर्ट की है. इसी के साथ देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,970 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,23,311 हो गई। भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है. देशभर में कुल 4,49,197 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की संख्या बढ़कर 83.54 करोड़ हो गई है. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.58 प्रतिशत है और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.55 प्रतिशत है.