logo-image

दिल्ली में फुल स्पीड पर कोरोना, 24 घंटे में 1656 नए केस आए

देश की राजधानी में एक बार फिर कोरोना फुड स्पीड पर है. कोविड के बढ़ रहे केसों ने चिंता बढ़ा दी है. इसे लेकर दिल्ली समेत कई राज्यों ने कोविड से जुड़े प्रतिबंध फिर से सख्त कर दिए हैं.

Updated on: 06 May 2022, 08:08 PM

नई दिल्ली:

देश की राजधानी में एक बार फिर कोरोना फुड स्पीड पर है. कोविड के बढ़ रहे केसों ने चिंता बढ़ा दी है. इसे लेकर दिल्ली समेत कई राज्यों ने कोविड से जुड़े प्रतिबंध फिर से सख्त कर दिए हैं. दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 1656 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोविड संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. यहां कोरोना संक्रमण दर 5.39 प्रतिशत हो गई है. एक दिन 1306 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं, जबकि सकारात्मकता दर 4.98 प्रतिशत है.  

दिल्ली में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली में गुरुवार को 1365 न‌ए केस सामने आए थे. हालांकि, बुधवार को कोरोना के 1354 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि कोरोना की वजह से एक शख्स की मौत हुई थी. इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1400 से ज्यादा केस आए थे. 

आपको बता दें कि भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटे के भीतर 3,545 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, वहीं गुरुवार को कुल 3,275 मामले दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसी अवधि में देश में 27 लोगों की इस महामारी से मौत हुई, जिससे देश भर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,002 हो गई है. देश का सक्रिय कोरोना मामले 19,688 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05 प्रतिशत है.