/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/06/corona-1-91.jpg)
Corona Virus( Photo Credit : File Photo)
देश की राजधानी में एक बार फिर कोरोना फुड स्पीड पर है. कोविड के बढ़ रहे केसों ने चिंता बढ़ा दी है. इसे लेकर दिल्ली समेत कई राज्यों ने कोविड से जुड़े प्रतिबंध फिर से सख्त कर दिए हैं. दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 1656 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोविड संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. यहां कोरोना संक्रमण दर 5.39 प्रतिशत हो गई है. एक दिन 1306 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं, जबकि सकारात्मकता दर 4.98 प्रतिशत है.
दिल्ली में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली में गुरुवार को 1365 नए केस सामने आए थे. हालांकि, बुधवार को कोरोना के 1354 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि कोरोना की वजह से एक शख्स की मौत हुई थी. इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1400 से ज्यादा केस आए थे.
COVID-19 | Delhi reports 1656 new cases, 0 deaths, and 1306 recoveries. Active cases 6096, cumulative positivity rate 4.98% pic.twitter.com/LH20w6dff7
— ANI (@ANI) May 6, 2022
आपको बता दें कि भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटे के भीतर 3,545 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, वहीं गुरुवार को कुल 3,275 मामले दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसी अवधि में देश में 27 लोगों की इस महामारी से मौत हुई, जिससे देश भर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,002 हो गई है. देश का सक्रिय कोरोना मामले 19,688 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05 प्रतिशत है.
Source : News Nation Bureau