दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना केस, 3 मरीजों की मौत

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश की राजधानी में भी कोरोना केसों की संख्या 1500 के पास पहुंच गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corana

दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना केस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश की राजधानी में भी कोरोना केसों की संख्या 1500 के पास पहुंच गई है. दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1530 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड से संक्रिमत तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया है. यहां संक्रमण दर बढ़कर 8.41 प्रतिशत हो गई है, जबकि कोविड के एक्टिव केस 5,542 है.

Advertisment

​​​​​दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बड़ी उछाल आई है. बीते करीब 5 महीने के उच्चतम स्तर पर संक्रमण दर पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी हो चुकी है. इससे पहले 28 जनवरी को संक्रमण दर 8.60 फीसदी थी. नए कोरोना मामले रविरा को लगातार तीसरे दिन डेढ़ हजार से ज्यादा हैं. बीते 24 घंटे के दौरान हुए 18,183 टेस्ट में 1530 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर साढ़े 5 हजार को पार कर गई है. दिल्ली में अभी 5542 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. आपको बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1534 न‌ए मामले सामने आए थे, जबकि कोविड के 3 मरीजों की मौत हुई.

भारत में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,899 नए मामले दर्ज किए हैं, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 13,216 संक्रमणों की तुलना में थोड़े कम हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. इसी अवधि में, 15 नई मौतें हुईं, जिससे देश भर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,855 हो गई. सक्रिय मामले बढ़कर 72,474 हो गए, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.17 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 8,518 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,99,363 हो गई। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.62 प्रतिशत है.

Source : Mohit Bakshi

Delhi Corona Case delhi corona patients corona-case-in-delhi delhi corona virus delhi corona update Delhi Corona Bulletin delhi corona case update Delhi patients died
      
Advertisment