logo-image

दिल्ली में कोरोना बना जानलेवा, 1400 से ज्यादा आए मामले

Delhi Corona Case : देश की राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) जानलेवा बन गया है. दिल्ली में एक बार फिर तेजी से कोविड (Covid) की स्पीड बढ़ रही है. यहां कोरोना के 1407 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोविड से संक्रिमत दो मरीजों की मौत हो गई है.

Updated on: 07 May 2022, 08:02 PM

नई दिल्ली:

Delhi Corona Case : देश की राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) जानलेवा बन गया है. दिल्ली में एक बार फिर तेजी से कोविड (Covid) की स्पीड बढ़ रही है. यहां कोरोना के 1407 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोविड से संक्रिमत दो मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 5,955 हो गई है. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना के कम मामले सामने आए हैं. 

आपको बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 1656 नए केस सामने आए थे, जबकि कोविड संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. यहां कोरोना संक्रमण दर 5.39 प्रतिशत हो गई है. एक दिन 1306 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं, जबकि सकारात्मकता दर 4.98 प्रतिशत है.  

वहीं, भारत में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,805 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 3,545 संक्रमणों की तुलना में अधिक है. इसी अवधि में, 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,024 हो गई. सक्रिय मामले भी बढ़कर 20,303 हो गए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05 प्रतिशत है.