logo-image

दिल्ली में दूसरे दिन कोरोना के डेढ़ हजार से ज्यादा आए मामले, एक की मौत

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश की राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है.

Updated on: 30 Apr 2022, 09:37 PM

नई दिल्ली:

Corona Case : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश की राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड (Covid-19) संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है. यहां सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5700 से ज्यादा हो गई है. आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. 

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामले डेढ़ हजार के पार है. बीते 24 घंटे में 1520 नए कोरोना केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण दर आज 5.10 फीसदी है. यहां सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5716 हो गई है, जबकि 9 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हैं. 9 फरवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या 6304 थी.

आपको बता दें कि भारत में शनिवार को कोरोना के 3,688 नए मामले सामने आए. इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 3,377 मामले दर्ज किए गए थे. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दी. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 50 लोगों की मौतें हुई, जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,803 हो गई है. इस बीच देश के सक्रिय मामले बढ़कर 18,684 हो गए हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है.