घातक कोरोना वायरस ने 106 लोगों की जान ली, वुहान पहुंचे चीन के पीएम (Photo Credit: IANS)
नई दिल्ली:
चीन (China) में घातक कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है और सोमवार को राजधानी बीजिंग में भी एक व्यक्ति की मौत इस वायरस के कारण हो गई. कोरोना वायरस के कारण बीजिंग में मौत होने का यह पहला मामला है. चीन में 2,700 से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं और करीब 1300 नए मामलों की पहचान की गई है. चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग सोमवार को कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर पहुंचे. कोई शीर्ष नेता पहली बार कोरोना वायरस का केंद्र बताए जा रहे इस शहर में पहुंचा है.
यह भी पढ़ें : Corona Virus के बढ़ते मामलों को देख अब ये बड़ा कदम उठा सकता है भारत
बीजिंग के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि यहां कोरोना वायरस के कारण 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह आठ जनवरी को वुहान गया था और वहां से लौटने के बाद उसे बुखार हो गया था. उसके श्वसन तंत्र ने काम करना बंद कर दिया था जिससे सोमवार को उसकी मौत हो गई. सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली की खबर में बताया गया है कि इस महामारी से निपटने तथा इसकी रोकथाम के लिए हो रहे कामों का निरीक्षण करने की खातिर क्विंग वुहान पहुंचे हैं. वह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के उस उच्च अधिकार प्राप्त समूह के अधिकारियों का नेतृत्व कर रहे हैं जो तेजी से फैल रहे इस वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं.
#Coronavirus death toll in China rises to 106, nearly 1300 new cases detected, says the government: AFP news agency.
— ANI (@ANI) January 28, 2020
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इलाज करा रहे लोगों में से 461 मरीजों की स्थिति ‘नाजुक’ है. इस वायरस को आधिकारिक तौर पर 2019-एनसीओवी कहा जा रहा है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आयोग को उद्धृत करते हुए कहा कि इलाज के बाद 51 लोगों की हालत में सुधार हुआ है. इसके अलावा कुल 5,794 लोग संदिग्ध मरीज हैं.
आयोग ने बताया कि ऐसे कुल 32,799 लोगों का पता लगाया गया है जो इस कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के संपर्क में थे. इनमें से 30,453 को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है जबकि 583 लोगों को रविवार को छुट्टी दे दी गई. तिब्बत को छोड़कर चीन के लगभग सभी प्रांतों से कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. स्थिति को देखते हुए चीन में नए साल की छुट्टियां तीन और दिन बढ़ा दी गई हैं ताकि लोग घरों से बाहर निकलने से बच सकें.
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो शाहीन बाग धरने में बैठ के दिखाएं
चीन के अलावा थाईलैंड में सात, जापान में तीन, दक्षिण कोरिया में तीन, अमेरिका में तीन, वियतनाम में दो, सिंगापुर में चार, मलेशिया में तीन, नेपाल में एक, फ्रांस में तीन और ऑस्ट्रेलिया में चार लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.