Advertisment

कोरोना संक्रमण की दर में आई बड़ी गिरावट, जानिए अब किन राज्यों पर मंडरा रहा है खतरा

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब मात्र 4.44% रह गई है. यह जानकारी गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव लव अग्रवाल ने दी.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Luv Agarwal1

लव अग्रवाल , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब मात्र 4.44% रह गई है. यह जानकारी गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव लव अग्रवाल ने दी. उन्होंने ने कहा है कि पिछले 24 जनवरी को देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 20.75 प्रतिशत थी, वह घटकर अब मात्र 4.44% रह गई है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि देश में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से घट रही है. वहीं, नीति आयोग के स्वास्थ्य मामलों के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि देश में कोरोना की स्थिति बहुत ही आशावादी है. हालांकि, केरल, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों से अब भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण की खबरें आ रही है. लिहाजा, अभी सुरक्षात्मक उपायों को लेकर कोई लापरवाही नहीं की जा सकती है। 

गौरतलब है कि इस वक्त देशभर में कोरोना के कुल 7,90,789 सक्रिय मामले हैं। वहीं,  कुल 4,11,80,751 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 96.95% है। हालांकि, अब तक 5,06,520 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। कुल मृतकों की संख्या कुल प्रभावितों का 1.19% है।  आप को बता दें कि देश में कुल 4,24,78,060 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। 

यह है राज्यों की स्थित
महाराष्ट्र
कुल मामलेः 78,23,385
सक्रियः 86,847
स्वस्थ हुएछ 75,93,291
मृत्युछ 1,43,247
कुल टीकेछ 15,09,86,789

मिजोरम
कुल मामलेः 1,91,726
सक्रियःः 13,024
स्वस्थ हुएः 1,78,071
मृत्युः 631
कुल टीकेः 14,60,180

नागालैंड
कुल मामलेः 35,038
सक्रियः 581
स्वस्थ हुएः 33,708
मृत्युः 749
कुल टीकेः14,90,360

राजस्थान
कुल मामलेः 12,54,619
सक्रियः 33,812
स्वस्थ हुएः 12,11,383
मृत्युः 9,424
कुल टीकेः 9,58,10,760

उत्तर प्रदेश

कुल मामलेः 20,50,897
सक्रियः 20,065
स्वस्थ हुएः20,07,473
मृत्युः 23,359
कुल टीकेः 27,30,39,513

उत्तराखंड
कुल मामलेः 4,31,648
सक्रियः 9,479
स्वस्थ हुएः 4,14,536
मृत्युः 7,633
कुल टीकेः 1,65,75,120

आंध्र प्रदेश
कुल मामलेः 23,08,622
सक्रियः 46,119
स्वस्थ हुएः 22,47,824
मृत्युः 14,679
कुल टीकेः 8,25,93,414

गोवा
कुल मामलेः 2,43,387
सक्रियछ 3,528
स्वस्थ हुएः 2,36,099
मृत्युः 3,760
कुल टीकेः 26,20,863

हरियाणा
कुल मामलेः 9,68,886
सक्रियः 8,777
स्वस्थ हुएः 9,49,662
मृत्युः 10,447
कुल टीकेः 4,00,48,029

कर्नाटक
कुल मामलेः 39,12,100
सक्रियः 60,990
स्वस्थ हुएः 38,11,615
मृत्युः 39,495
कुल टीकेः 9,78,15,109

मणिपुर
कुल मामलेः 1,35,358
सक्रियः 3,555
स्वस्थ हुएः 1,29,729
मृत्युः 2,074
कुल टीकेः 26,04,748

मेघालय
कुल मामलेः 92,646
सक्रियः 1,098
स्वस्थ हुएः 89,994
मृत्युः 1,554
कुल टीकेः 23,11,357

मध्य प्रदेश
कुल मामलेः 10,16,007
सक्रियः 33,384
स्वस्थ हुएः 9,71,950
मृत्युः 10,673
कुल टीकेः 11,15,94,522

ओडिशा
कुल मामलेः 12,71,523
सक्रियः 14,574
स्वस्थ हुएः 12,48,152
मृत्युः 8,797
कुल टीकेः 5,86,68,418

Source : News Nation Bureau

corona-update-india corona update today corona update news india corona update
Advertisment
Advertisment
Advertisment