COWIN APP पर Covovax Booster Dose: कोविड के सभी वैरिएंट के खिलाफ कारगर

Covovax Booster Dose is now available on COWIN app : भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है कि अब कोवोवैक्स की बूस्टर डोज कोविन ऐप पर उपलब्ध है. कोवोवैक्स के बारे में दावा है कि इसका बूस्टर डोज कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट के खिलाफ कारगर है...

Covovax Booster Dose is now available on COWIN app : भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है कि अब कोवोवैक्स की बूस्टर डोज कोविन ऐप पर उपलब्ध है. कोवोवैक्स के बारे में दावा है कि इसका बूस्टर डोज कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट के खिलाफ कारगर है...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Covovax Booster Dose is now available on COWIN app

Covovax Booster Dose is now available on COWIN app( Photo Credit : Twitter/adarpoonawalla)

Covovax Booster Dose is now available on COWIN APP : भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है कि अब कोवोवैक्स की बूस्टर डोज ( Covovax Booster Dose ) कोविन ऐप ( COWIN APP ) पर उपलब्ध है. कोवोवैक्स के बारे में दावा है कि इसका बूस्टर डोज कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट के खिलाफ कारगर है और ये कोरोना से पूरी तरह सुरक्षा करेगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की. कोवोवैक्स का उत्पादन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की फैसिलिटी में हो रहा है, जो वैक्सीन बनाने के मामले में दुनिया की नंबर वन फैसिलिटी है.

Advertisment

अदार पूनावाला ने कही ये बात

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्विटर पर इसकी उपलब्धता की घोषणा करते हुए लिखा कि चूंकि ओमिक्रॉन एक्सबीबी और इसके वैरिएंट से जुड़े कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, जो बुजुर्गों के लिए काफी गंभीर साबित हो सकता है. ऐसे में मैं बुजुर्गों के लिए सुझाव दूंगा कि वो मास्क पहनें और कोवोवैक्स का बूस्टर डोज लें. कोवोवैक्स बूस्टर डोज अब कोविन ऐप पर उपलब्ध है. उन्होंने आगे बताया कि कोवोवैक्स बूस्टर डोज सभी वैरिएंट के खिलाफ असरदार है. इसे अमेरिका और यूरोप में हर तरह की मंजूरी मिली हुई है. 

ये भी पढ़ें : Grahan Yog 2023: 14 अप्रैल से लगेगा ग्रहण योग, अगले 30 दिन तक इन राशियों को रहना होगा सावधान

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

बता दें कि भारत में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हर दिन 5-6-7 हजार कोरोना केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के मामले अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग वैरिएंट के हैं, जो काफी चिंताजनक है. ऐसे में कोवोवैक्स बूस्टर डोज की उपलब्धता कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम हथियार साबित हो सकता है. 

HIGHLIGHTS

  • कोवोवैक्स की वैक्सीन अब कोविन ऐप पर उपलब्ध
  • भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रहा वैक्सीन
  • कोरोना के सभी वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी बताई जा रही कोवोवैक्स
कोरोना cowin app Covid19 Vaccine Covovax Booster Dose Booster Dose Covovax covovax available in india covovax vaccine
      
Advertisment