logo-image

Coronavirus: भारत में 9500 से ज्यादा नए मामले, 87K से ऊपर एक्टिव केस

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus India) के साढ़े 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस बीच सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार से नीचे आ गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूरे देश में...

Updated on: 27 Aug 2022, 12:34 PM

highlights

  • कोरोना के 9520 नए मामले मिले
  • सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट
  • वैक्सीनेशन का आंकड़ा 211.39 करोड़ के पार

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus India) के साढ़े 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस बीच सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार से नीचे आ गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कुल 9,520 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily Positivity Rate) 2.5 फीसदी के पास है. बता दें कि देश में अब तक 4,37,83,788 लोग कोरोना से उबर चुके हैं. जिसमें 12,875 लोग पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए हैं. 

कोरोना से संबंधित पिछले 24 घंटों के अहम आंकड़ें

  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 87,311 है
  • सक्रिय मामलों की दर 0.20 प्रतिशत है
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.62 प्रतिशत है
  • बीते चौबीस घंटों में 12,875 लोग स्वस्थ हुए
  • अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,37,83,788 है
  • पिछले 24 घंटों में 9,520 नए मामले सामने आए
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.50 प्रतिशत है
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.80 प्रतिशत है
  • अब तक 88.47 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
  • बीते चौबीस घंटों में 3,81,205 जांच की गई
  • भारत देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 211.39  करोड़ तक पहुंचा
  • देश में अब तक 94.15 करोड़ दूसरी डोज और 14.98 करोड़ प्रीकॉशन डोज भी लगे
  • बीते चौबीस घंटों में 25,86,805 वैक्सीन लगाई गईं

कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 211.39 करोड़ से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 2,81,63,153 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है. बता दें कि 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 4.02 करोड़ (4,02,11,871) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी.

ये भी पढ़ें: भारत के 49वें CJI बने जस्टिस यूयू ललित, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

वैक्सीन की उपलब्धता

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 201.15 करोड़ खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 6.51 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है.