New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/05/corona-new-variant-in-india-97.jpg)
Coronavirus India Updates( Photo Credit : File)
Coronavirus India Updates: भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 830 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं. हालांकि सक्रिय मामलों की संख्या अब भी 21 हजार से अधिक बनी हुई है. इसके बावजूद कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1700 से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत देश में पिछले 24 घंटों में 830 मामले सामने आए हैं, तो 1771 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर भी चुके हैं.
कोरोना वायरस से जुड़े अहम आंकड़े
Advertisment
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 21,607 है
- सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत है
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.77 प्रतिशत है
- बीते चौबीस घंटों में 1,771 लोग स्वस्थ हुए
- अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,40,95,180 है
- पिछले 24 घंटों में 830 नए मामले सामने आए
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.67 प्रतिशत है
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 1.05 प्रतिशत है
- अब तक 90.03 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
- बीते चौबीस घंटों में 1,23,104 जांच की गई
- अब तक कुल 219.57 करोड़ टीके लगाए गए
- बीते चौबीस घंटों में 96,633 टीके लगाए गए
#COVID19 | India reports 830 fresh cases and 1,771 recoveries in the last 24 hours. Active cases at 21,607
— ANI (@ANI) October 26, 2022
HIGHLIGHTS
- कोरोना वायरस के कम हो रहे मामले
- पिछले 24 घंटों में 830 नए मामले
- सक्रिय मामलों की संख्या 21 हजार के पार
Source : News Nation Bureau