/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/14/corona-virus-in-india-23.jpg)
Coronavirus in India( Photo Credit : File)
भारत में कोरोना वायरस का कहर अब कम होता नजर आ रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में 6 हजार से कुछ ज्यादा केस मिले हैं। जो 20 दिन पहले हर रोज आने वाले 20-22 हजार मामलों की तुलना में काफी कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 6168 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 9685 लोग कोरोना वायरस के प्रभाव से मुक्त होकर पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में उससे उबरने वालों की संख्या बढ़ रही है, इससे सक्रिय मामलों की संख्या में भी तेजी से फर्क आ रहा है.
सक्रिय मामलों की संख्या घटी
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या मौजूदा समय 59,210 रह गई है. जो तेजी से घट रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.94 प्रतिशत रह गई है, जो आंकड़ों में काफी उत्साहजनक है.
वैक्सीनेशन से जुड़े अहम आंकड़े
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 212.75 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. 12-14 आयु वर्ग में 4.03 करोड़ से अधिक टीके की पहली खुराक लगाई गई. भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 59,210 हैं. पिछले 24 घंटों में 6,168 नए मामले सामने आए, तो स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.68 प्रतिशत और साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.51 प्रतिशत है.
HIGHLIGHTS
भारत में कोरोना वायरस का कम हो रहा कहर
डेली पॉजिटिविटी रेट में तेजी से गिरावट
सक्रिय मामलों की संख्या 60 हजार से कम
Source : News Nation Bureau