New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/14/corona-crwond-45.jpg)
Coronavirus India Updates( Photo Credit : File)
भारत में कोरोना वायरस के मामले अब फिर से बढ़ने लगे हैं. डराने वाली बात है सक्रिय मरीजों की संख्या का बढ़ते जाना. यही नहीं, हर रोज नए मामलों की तुलना में रिकवरी के मामले कम हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5664 नए मामले मिले हैं. इसकी तुलना में ठीक होने वालों की संख्या महज 4555 ही है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या फिर से 47 हजार को पार कर गई है.
Advertisment
#COVID19 | India reports 5,664 fresh cases and 4,555 recoveries, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) September 18, 2022
Active cases 47,922
Daily positivity rate 1.96% pic.twitter.com/I4Byb5ZOBZ
कोरोना से जुड़े पिछले 24 घंटों के अहम आंकड़े
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 47,922 है
- सक्रिय मामलों की दर 0.11 प्रतिशत है
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.71 प्रतिशत है
- बीते चौबीस घंटों में 4,555 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,39,57,929 है
- पिछले 24 घंटों में 5,664 नए मामले सामने आए
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 1.96 प्रतिशत है
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 1.79 प्रतिशत है
- अब तक 89.15 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 2,89,288 जांच की गई
- अब तक 216.56 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं
- बीते चौबीस घंटों में 14,84,216 टीके लगाए गए
HIGHLIGHTS
- कोरोना वायरस का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा
- नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी, रिकवरी कम
- सक्रिय मरीजों की संख्या फिर से बढ़ी