logo-image

Covid19: भारत में 3800 से ज्यादा नए मामले, एक्टिव केस 38 हजार के पार

दुनिया भर से कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आई है. भारत में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट आई है. लेकिन अब भी ये संख्या हजारों में है. पिछले 24 घंटों में भारत में 3800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, तो सक्रिय मामलों की संख्या अब भी 38000 से अधिक है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये....

Updated on: 01 Oct 2022, 09:59 AM

highlights

  • भारत में कोरोना वायरस के 3800 से ज्यादा केस
  • अब तक 4.40 करोड़ लोग कोरोना से हुए टीक
  • 5.28 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

नई दिल्ली:

दुनिया भर से कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आई है. भारत में भी कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट आई है. लेकिन अब भी ये संख्या हजारों में है. पिछले 24 घंटों में भारत में 3800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, तो सक्रिय मामलों की संख्या अब भी 38000 से अधिक है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 3805 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इसी अवधि में 5069 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 38293 है. वहीं, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 218 करोड़ के पार पहुंच चुका है. बता दें कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 4 करोड़ 40 लाख 24164 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, पूरे देश में अब तक 5 लाख 28 हजार 655 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गवां चुके हैं. 

कोरोना वैक्सीनेशन में लगातार तेजी

भारत सरकार कोरोना वैक्सीनेशन पर लगातार जोर दिये हुए है. इसके लिए सरकार जगह-जगह विशेष कैंप भी लगा रही है. भारत में बहुत सारे लोगों को कोरोना की प्रीकॉशन डोज भी लग चुकी है. ताजे आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 218 करोड़ 68 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है.