/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/coronaguidline-11.jpg)
Coronavirus( Photo Credit : File/News Nation)
भारत में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. दो-तीन दिनों के गैप के बाद फिर से 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 20,557 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या फिर से 1.45 लाख के ऊपर पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटों में 18,517 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. बता दें कि बीते दो दिनों से 15-16 हजार मामले प्रतिदिन सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले 24 घंटों में फिर से मामले बढ़कर 20 हजार से ज्यादा हो गए हैं.
कोरोना से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,45,654 है
- सक्रिय मामलों की दर 0.33 प्रतिशत है
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.47 प्रतिशत है
- बीते चौबीस घंटों में 18,517 लोग स्वस्थ हुए
- अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,31,32,140 है
- पिछले 24 घंटों में 20,557 नए मामले सामने आए
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.13 प्रतिशत है
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.64 प्रतिशत है
#COVID19 | India reports 20,557 fresh cases, 18,517 recoveries, and 40 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 20, 2022
Active cases 1,45,654
Daily positivity rate 4.13% pic.twitter.com/0IZ7S4iJCK
अब तक 2 अरब से ज्यादा टीके लगे
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 200.61 करोड़(92.71 करोड़ दूसरी डोज और 6.11 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं. इसमें से बीते चौबीस घंटों में 26,04,797 टीके लगाए गए. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 8.60 करोड़ (8,60,46,365) से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.
16 जनवरी 2021 से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान
गौरतलब है कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने में जुटी है. राष्ट्रव्यापी कोविड 19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी,2021 को प्रांरभ हुआ था. कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था. टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है. इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके.
HIGHLIGHTS
- फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामले
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,45,654 पहुंची
- 200.61 करोड़ टीके अब तक लगाए गए