/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/18/corona-cases-in-delhi-18.jpg)
Coronavirus( Photo Credit : File/News Nation)
भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार तीसरे दिन भारत में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 20,044 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, भारत में सक्रिय मरीजों (Corona Active Cases in India) की संख्या 1,40,760 है. भारत में सक्रिय मामलों की दर 0.32 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.48 प्रतिशत है.
बीते चौबीस घंटों में 18,301 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,30,63,651 है. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.80 प्रतिशत है. साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.40 प्रतिशत है. अब तक 86.90 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते चौबीस घंटों में 4,17,895 जांच की गई
#COVID19 | India reports 20,044 fresh cases, 18,301 recoveries, and 56 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 16, 2022
Active cases 1,40,760
Daily positivity rate 4.80% pic.twitter.com/lvMcyWZ0ti
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 199.71 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. बता दें कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है. टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी. केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 9.50 करोड़ (9,50,79,835) से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.
HIGHLIGHTS
- भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
- 200 करोड़ टीकाकरण के पास पहुंचा भारत
- पिछले 24 घंटों में 58 लोगों की मौत