/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/14/corona-virus-in-india-23.jpg)
Coronavirus( Photo Credit : File)
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी आ रही है. लगातार तीन चार दिनों से 15 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये जा रहे हैं. इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,073 नए मामले सामने आ चुके हैं. यही नहीं, पिछले 24 घंटों में ही कोरोना से 21 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि सबसे ज्यादा मामले अब भी महाराष्ट्र से निकल सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 6 हजार से भी ज्यादा मामले मिले हैं. इसके साथ ही पूरे भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामले 94,420 तक पहुंच चुके हैं.
कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा 5.25 लाख के पार
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 21 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ भारत में कोरोना की वजह से अब तक 525020 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच पिछले 24 घंटों में 15208 लोग कोरोना से उबर चुके हैं. पूरे देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना से 4 करोड़ 27 लाख 87 हजार 606 लोग ठीक हो चुके हैं.
India reports 17,073 fresh COVID19 cases & 21 deaths today; Active caseload at 94,420 pic.twitter.com/NBcPK0kcl7
— ANI (@ANI) June 27, 2022
अब तक 86 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 3,03,604 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86 करोड़ 10 लाख 15 हजार 683 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: MNS चीफ राज ठाकरे के संपर्क में एकनाथ शिंदे, निकलेगा बीच का रास्ता?
कोरोना टीकों की उपलब्धता पर्याप्त
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की लगभग 12 करोड़ (11,99,66,130) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.
HIGHLIGHTS
- भारत में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना
- पिछले 24 घंटों में 17 हजार से ज्यादा मामले
- कोरोना से मरने वालों की संख्या सवा 5 लाख के पार