Coronavirus: भारत में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा केस, 41 की मौत

भारत में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले भारत में 24 घंटों में 16,866 नए मामले सामने आए हैं. लेकिन डेली पॉजिटिविटी रेट चौंकाने वाले तरीके से बढ़ी है. मौजूदा समय में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Coronavirus Latest Updates

Coronavirus( Photo Credit : Representative Pic)

भारत में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले भारत में 24 घंटों में 16,866 नए मामले सामने आए हैं. लेकिन डेली पॉजिटिविटी रेट चौंकाने वाले तरीके से बढ़ी है. मौजूदा समय में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.03 प्रतिशत पहुंच गई है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.49 प्रतिशत है. इस बीच पूरे देश में अब तक 87.27 करोड़ जांच की जा चुकी हैं. हालांकि बीते चौबीस घंटों में ये संख्या बाकी दिनों की तुलना में कम रही और पूरे देश में 2,39,751 जांच की गई.

Advertisment

कोरोना से संबंधित महत्वपूर्ण अपेडट्स

  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,50,877 है
  • सक्रिय मामलों की दर 0.34 प्रतिशत है
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.46 प्रतिशत है
  • बीते चौबीस घंटों में 18,148 लोग स्वस्थ हुए
  • अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,32,28,670 है
  • पिछले 24 घंटों में 16,866 नए मामले सामने आए
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 7.03 प्रतिशत है
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.49 प्रतिशत है
  • अब तक 87.27 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
  • बीते चौबीस घंटों में 2,39,751 जांच की गई

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति बनने के बाद बोलीं द्रौपदी मुर्मू, भारत में हर गरीब के सपने पूरे होते हैं

कोरोना वैक्सीनेशन से संबंधित आंकड़े

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 202.17 करोड़ (2,02,17,66,615) से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 2,66,70,946 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है. 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 3.85 करोड़ (3,85,28,615) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी. भारत में सक्रिय मामले आज 1,50,877 हैं. सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.34 प्रतिशत हैं. नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.46 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 18,148 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,32,28,670 हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना पॉजिटिविटी दर बढ़ी
  • 16 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
  • कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 202 करोड़ के पार
Coronavirus India Updates covid19 कोरोना coronavirus
      
Advertisment