/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/13/coronavirus-third-wave-93.jpg)
COVID19( Photo Credit : File)
भारत में कोरोना के मामले लगातार 15-20 हजार के बीच में आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना के 16,159 नए मामले सामने हैं. इस बीच 28 लोगों की मौत भी कोरोना के चलते हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 15,394 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस बीच पॉजिटिविटी रेट 4 से नीचे आई है, जो राहत की खबर है. मौजूदा समय में पूरे देश में 1 लाख 15 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं.
मौजूदा समय में पूरे देश में 1,15,212 सक्रिय केस हैं. पिछले कुछ दिनों की तरह ताजे आंकड़ों में भी केरल में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं, तो महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. तमिलनाडु में फिर से कोरोना पैर पसारता दिख रहा है. इस समय पूरे देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.56% (Daily positivity rate 3.56%) है.
#COVID19 | India reports 16,159 fresh cases, 15,394 recoveries and 28 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 6, 2022
Active cases 1,15,212
Daily positivity rate 3.56% pic.twitter.com/aHVlH7sGaE
कोरोना से अब तक 2.25 लाख मौतें
भारत में कोरोना महामारी के आने के बाद से अब तक 5.25 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मामले
- पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की मौत
- केरल के बाद महाराष्ट्र में सर्वाधिक मामले