COVID19: India reports 13,313 fresh cases (Photo Credit: File)
नई दिल्ली:
भारत में कोरोना (Coronavirus in India) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों के अंदर 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 5 दिनों में ये दूसरा मौका है, जब कोरोना के 13 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 13,313 नए मामले (New Covid19 Cases) सामने आए हैं. इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 83,990 हो गई है. जो फरवरी 2022 के बाद सर्वाधिक है. इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 38 लोगों की मौत भी हो गई है.
भारत में 5.24 लाख लोग गवां चुके हैं जान
भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 38 लोगों की मौत के साथ ही अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5 लाख 24 हजार 941 पहुंच गई है. भारत अमेरिका के बाद दुनिया में कोरोना से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है. भारत में अब तक 4 करोड़ 28 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. मौजूदा समय की बात करें तो अभी डेली पॉजिटिविटी रेट 2.03% है.
#COVID19 | India reports 13,313 fresh cases, 10,972 recoveries and 38 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 23, 2022
Active cases 83,990
Daily positivity rate 2.03% pic.twitter.com/u8Q2WhlI3w
2 अरब के पास पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
भारत सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अबतक 1 अरब 96 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी है. ये आंकड़ा जल्द ही 2 अरब को पार कर जाएगा. हालांकि इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के बावजूद संक्रमण का तेजी से बढ़ना चिंता पैदा करने वाला है. राहत की बात ये है कि मृतक दर अब काफी कम हो चुका है.