/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/29/corona-check-46.jpg)
Coronavirus India Updates( Photo Credit : File/News Nation)
भारत में कोरोना (Coronavirus) का कोहराम जारी है. पिछले 24 घंटों में 21 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, तो 60 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 21,880 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच पिछले 24 घंटों में 21,219 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जो कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं, 60 लोगों की मौत हुई है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 4,38,47,065 मामले सामने आ चुके हैं. मौजूदा समय में पूरे देश में कोरोना के 1,49,482 मामले सक्रिय हैं.
कोरोना वायरस से जुड़े खास बिंदु...
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,49,482 है
- सक्रिय मामलों की दर 0.34 प्रतिशत है
- स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.46 प्रतिशत है
- बीते चौबीस घंटों में 21,219 लोग स्वस्थ हुए
- अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,31,71,653 है
- पिछले 24 घंटों में 21,880 नए मामले सामने आए
- दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.42 प्रतिशत है
- साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.51 प्रतिशत है
- अब तक 87.16 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
- बीते चौबीस घंटों में 4,95,359 जांच की गई
- राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 201.30 करोड़(92.85 करोड़ दूसरी डोज और 6.63 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं
- बीते चौबीस घंटों में 37,06,997 टीके लगाए गए
India records 21,880 new Covid19 cases and 60 deaths in the last 24 hours; Active cases at 1,49,482 pic.twitter.com/HCE6x3uNiW
— ANI (@ANI) July 22, 2022
अब तक 200 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.70 करोड़ (1,93,70,32,325) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 8.07 करोड़ (8,07,88,890) से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना वायरस के 21 हजार से ज्यादा मामले
- भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,49,482
- बीते चौबीस घंटों में 4,95,359 जांच की गई